स्तनपान को बढ़ावा देना सामूहिक जिम्मेदारी : सीओ

प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को स्तनपान को बढ़ावा देने को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:00 AM (IST)
स्तनपान को बढ़ावा देना सामूहिक जिम्मेदारी : सीओ
स्तनपान को बढ़ावा देना सामूहिक जिम्मेदारी : सीओ

संसू, चाकुलिया : प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को स्तनपान को बढ़ावा देने को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जयवंती देवगम ने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। मां के दूध से बच्चों को न केवल आवश्यक पौष्टिक तत्व मिलते हैं बल्कि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी सेविका व सहायिका अपने-अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती व धातृ माताओं को स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे में बताएं तथा उन्हें इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, बेलमती जोको, शकुंतला सिकू, आंगनबाड़ी सेविका उमा बेरा, प्रभा घोष, नमिता मल्लिक, रूमा रानी मल्लिक, मीरा दास, संध्या प्रमाणिक समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान कई सेविकाओं ने स्तनपान को बढ़ावा देने वाले पोस्टर, बैनर एवं पेंटिग्स भी प्रस्तुत किए। गालूडीह बराज डैम परिसर में खोला गया शौचालय का ताला : स्वर्णरेखा परियोजना के बराज प्रमंडल विभाग द्वारा गालूडीह बराज डैम परिसर में बनाए गए शौचालय का ताला गुरुवार को खोल दिया गया। ज्ञात हो कि गुरुवार को दैनिक जागरण के अंक में शीर्षक गालूडीह बराज डैम के शौचालय में लटक रहा ताला, पर्यटक परेशान के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। गुरुवार को गालूडीह जोन कांग्रेस कमेटी के संयोजक मानस दास ने विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार यादव से मिले। शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ताला लगाकर रखने की जानकारी ली। पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए तत्काल खोलने की मांग की। कार्यपालक अभियंता ने कांग्रेसी नेता की नाराजगी को देख शौचालय का ताला खुलवाया। कहा, विभागीय कर्मचारी की लापरवाही के कारण शौचालय में ताला लगा हुआ था। अब प्रतिदिन सुबह 9 से शाम तक शौैचालय खुला रहेगा। शौचालय खोलने की जिम्मेदारी डैम में तैनात सुरक्षा कर्मी को दे दी गई है। अधर, गालूडीह निवासी डोमन गोप ने भी डैम परिसर में बंद शौचालय को खुलवाने के लिए दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार का कटिग संलग्न कर उपायुक्त सूरज कुमार को भेज कर खुलवाने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी