सड़क पर उतरे बंद समर्थक, नहीं खुलने दी दुकानें

किसान आंदोलन के समर्थन में बंद का घाटशिला में मिला जुला असर देखने को मिला है। बंद के कारण शहर की दुकानें बंद रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:00 AM (IST)
सड़क पर उतरे बंद समर्थक, नहीं खुलने दी दुकानें
सड़क पर उतरे बंद समर्थक, नहीं खुलने दी दुकानें

संस, घाटशिला : किसान आंदोलन के समर्थन में बंद का घाटशिला में मिला जुला असर देखने को मिला है। बंद के कारण शहर की दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों के तुलना में कम रहा है। बंद का ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं दिखा। कई स्थानों पर बंद का असर नहीं देखा गया। ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें खुली रही। बंद के समर्थन में कांग्रेस, झामुमो, सीपीआई, किसान मोर्चा, किसान आंदोलन एकजुटता मंच, ऑल इंडिया खेतीहर किसान मजदूर संघ समेत कई दलों के लोग सड़कों पर उतरे। मउभण्डार से एआइटीयूसी, कांग्रेस व झामुमो के नेतागण बाइक के माध्यम से बंद के समर्थन में सडकों पर निकले थे। मौके पर एआइटीयूसी के राज्य सचिव ओम प्रकाश सिंह, आइसीसी वर्कर्स के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि कालटू चक्रवर्ती, एनके राय, मोईन खान, इमरान खान, संतोष दास करुणा कर महतो, झामुमो नेता सुखलाल हांसदा, कन्हैया शर्मा, जयंत चटर्जी समेत अन्य शामिल थे। इधर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमित राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने घाटशिला में बंद के समर्थन में नारेबाजी की। सडकों पर उतर कर बंद को सफल बनाया। मौके पर घाटशिला प्रभारी जसाई मार्डी समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे। मुसाबनी में बंद रहा वाहनों का परिचालन : कृषि बिलों के विरोध और किसान आंदोलनों के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद का मुसाबनी प्रखंड में मिला-जुला असर देखने को मिला। मुसाबनी बाजार, बस स्टैंड, सहित अन्य क्षेत्रों में तमाम तरह की दुकानें बंद रही, सड़कों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा, बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी सरकारी प्रतिष्ठान खुले रहे। स्कूलों में परीक्षाएं संचालित हुई। बंद समर्थकों ने महागठबंधन के बैनर तले मुसाबनी बाजार बस स्टैंड सुविधा क्रासिग आदि जगहों पर जुलूस निकालकर बंद का समर्थन किया। बंद समर्थक कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग कर रहे थे। बंद के दौरान मुसाबनी थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान जगह-जगह मुस्तैद दिखे। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन व कांग्रेस अध्यक्ष संजय साह के नेतृत्व में सहयोगी घटक दलों के नेताओं एवं किसानों के साथ मुसाबनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सुरदा क्रासिग बाबा तिलका चौक पर पहुंचे। मौके पर झायुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रियनाथ बास्के, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्षमण चंद्र बाग, शमशेर खान, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के सुराई बास्के, महेश मार्डी, शिबु गुरुंग, भीम आर्मी के मो. गुलाम, प्रदीप गोप, अर्जुन हेंब्रम, लखन मुर्मू, ताराचंद सोरेन, भीमसेन सोरेन, जादुनाथ मार्डी , संतोष सोरेन, सुनिल माहली , शुरू सोरेन, दामा बेसरा, दुर्गा मार्डी, गौरांग माहली, झामुमो वरिष्ठ नेता लोबीन सबर, बीएन बारीक, गणेश टुडू, जागु टुडू, सुनाराम सोरेन, मंगल किस्कू, बासु सोरेन, बोदरा उर्फ फुरमल टुडू, चांद मार्डी धानुराम टुडू, श्याम चरण टुडू, जीवन बास्के, गोविन्द सोरेन, कान्हु मार्डी समेत कई किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी