ंसीपीएम लोकल कमेटी के अध्यक्ष बने चितरंजन महतो

रविवार को बहरागोड़ा सीपीएम पार्टी की छठा लोकल कमेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी का झंडा फहरा कर एवं शहीद वेदी में माल्यार्पण कर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:30 AM (IST)
ंसीपीएम लोकल कमेटी के अध्यक्ष बने चितरंजन महतो
ंसीपीएम लोकल कमेटी के अध्यक्ष बने चितरंजन महतो

संसू, बहरागोड़ा : रविवार को बहरागोड़ा सीपीएम पार्टी की छठा लोकल कमेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी का झंडा फहरा कर एवं शहीद वेदी में माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कन्हाई मुंडा व साधुनाथ ने किया। प्रभारी के रूप में पार्टी के जिला सचिव जेपी सिंह एवं लोटन दास व चाकुलिया लोकल कमेटी के सचिव विद्यासागर मांडी, पानमणि किस्कू, दुर्गा माझी, मनिता सबर उपस्थित थे। प्रतिवेदन पाठ के पश्चात 9 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया। तत्पश्चात 15 सदस्यीय लोकल कमेटी का चयन किया गया। चितरजंन महतो को सर्वसम्मति से लोकल कमेटी का सचिव चुना गया। सदस्य स्वपन महतो, राखोहरि मुंडा, कान्हाई मुंडा, सुकुमार राणा, सुकरा मुंडा, साधु नाथ, तपन नायेक, तपन बिशाल, युगल देहुरि, अभिजीत जाना, सुधीर सेनापति, साधन नायेक, दिलीप सीट, आल्हादि पाईकिरा को चुना गया। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि जन मुद्दो पर पार्टी लड़ेगी एवं 27 को भारत बंद में हिस्सा लेगी। सम्मेलन में अक्षय दास, आकुल कारुआ, लाल मोहन गड़, हाड़िया जाना ,राज कुमार दुबे, रवींद्र मुंडा,सुधीर पातर, चांद मनी मुंडा, शशांक जाना, कालोसोना बेहरा, श्यामल साहा उपस्थित थे। मुसाबनी बाजार समिति ने शुरू किया स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य : मुसाबनी बाजार समिति द्वारा रविवार से बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बारे में दूसरी बार बाजार समिति के अध्यक्ष बने सरदार राजू सिंह ने बताया कि पूरे मुसाबनी बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है, जिस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत सबसे पहले मुख्य- मुख्य स्थानों पर 10 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। उसके बाद दूसरे चरण में जगह चिन्हित कर जितनी जरूरत होगी उतनी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका मकसद पूरे बाजार क्षेत्र में रोशनी की सु²ढ़ व्यवस्था करना है। क्योंकि रात के अंधेरे में चोरी का डर बना रहता है साथ ही दूसरी घटनाएं भी घट सकती हैं। प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर सरकारी योजना के तहत भी स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रयास बाजार समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बाजार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर बाजार क्षेत्र में पार्किंग की स्थाई व समुचित व्यवस्था करने का आग्रह करेगा।

chat bot
आपका साथी