पारुलिया में भंडारित चिप्स व बालू जब्त, मामला दर्ज

मुसाबनी थाना में सोमवार को जिला खनन कार्यालय जमशेदपुर के खान निरीक्षक राहुल कुमार के बयान पर पारुलिया निवासी सूर्यकांत गिरि के विरुद्ध थाना कांड संख्या 21/2021 दिनांक 17 मई को भादवि की धारा 379 411 एवं झारखंड माइनर मिनरल कंसेशन रूल 2004 एंड संशोधित रूल 54 एवं झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ ईलीगल माइनिग मिनरल प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 रूल 13 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:00 AM (IST)
पारुलिया में भंडारित चिप्स व बालू जब्त, मामला दर्ज
पारुलिया में भंडारित चिप्स व बालू जब्त, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, मुसाबनी : मुसाबनी थाना में सोमवार को जिला खनन कार्यालय जमशेदपुर के खान निरीक्षक राहुल कुमार के बयान पर पारुलिया निवासी सूर्यकांत गिरि के विरुद्ध थाना कांड संख्या 21/2021 दिनांक 17 मई को भादवि की धारा 379, 411 एवं झारखंड माइनर मिनरल कंसेशन रूल 2004 एंड संशोधित रूल 54 एवं झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ ईलीगल माइनिग मिनरल प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 रूल 13 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।खान निरीक्षक, जमशेदपुर द्वारा ग्राम पारूलिया में मेन रोड के किनारे जाँच करने पर आरोपित सुर्यकान्त गिरि द्वारा 6116 सीएफटी बालू एवं 850 सीएफटी स्टोन चिप्स अवैध रूप से भंडारित किया हुआ पाया गया। तत्पश्चात् उक्त बालू एवं स्टोन चिप्स को जप्त कर टिबला सबर, राजस्व उप-निरीक्षक के जिम्मे पर सौंपा गया तथा थाना में प्रतिवेदन देकर काण्ड दर्ज कराया गया है। आरोपित मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में वेंडर है। आरोपित वेंडर ने बताया कि उनके पास बालू एवं चिप्स के चालान है।जिन्हें दिखाने का प्रयास अधिकारियों को किया गया। लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। स्थानीय प्रशासन एवं खनन विभाग के इस कार्यवाही पर मुसाबनी में चर्चा का बाजार गर्म है। मामला उपायुक्त तक पहुंच गया है। चौक चौराहे पर लोग इसको लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाते हुए कह रहे हैं कि इससे अधिक मात्रा में लोग बालू और चिप्स का भंडारण कर खुलेआम बेच रहे हैं। इस पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ती है। उतरी इचड़ा पंचायत के उपमुखिया को मातृ शोक : जादूगोड़ा के उतरी इचड़ा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सह उप मुखिया तुलसी भगत 60 वर्षीय की मां माधुरी भगत का बीमारी से सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन से गांव के लोगों ने शोक व्यक्त किया साथ ही आसपास के समाजसेवी लोगों ने भी निधन पर अपना संवेदना व्यक्त किया। वही तुलसी भगत ने बताया कि उनकी माता का तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रहा था ह्रदय रोग से ग्रसित थी एवं एकाएक ऑक्सीजन की कमी हो जाने के कारण उनका निधन हो गया। शोक व्यक्त करने वाले लोगों में सांसद, विधायक ,मुखिया, जिला परिषद एवं समाजसेवियों में गिरीश सिंह, संजू बारीक,अमित साहू,टिकी मुखी, सुशील अग्रवाल ,रूपक कुमार मंडल ,नंदलाल गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा ,सुशांत सिंह, रंजन गुप्ता, अरविद गुप्ता, सहित काफी लोगों शामिल है। दाह संस्कार सोमबार को ही इचड़ा गांव में कोविड का नियम का पालन करते हुए कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी