पीएम आवास में चाकुलिया पूरे जिले में अव्वल

गरीबों को पक्का आवास मुहैया करने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में चाकुलिया प्रखंड ने 96.5 फ़ीसदी पूर्णता दर के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में बाजी मार ली है। चाकुलिया ने निर्धारित लक्ष्य 6617 के विरुद्ध 21 अक्टूबर तक 6352 आवास पूर्ण कर लिया है जो कि जिले के सभी प्रखंडों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:00 AM (IST)
पीएम आवास में चाकुलिया पूरे जिले में अव्वल
पीएम आवास में चाकुलिया पूरे जिले में अव्वल

संवाद सत्र, चाकुलिया : गरीबों को पक्का आवास मुहैया करने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में चाकुलिया प्रखंड ने 96.5 फ़ीसदी पूर्णता दर के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में बाजी मार ली है। चाकुलिया ने निर्धारित लक्ष्य 6617 के विरुद्ध 21 अक्टूबर तक 6352 आवास पूर्ण कर लिया है जो कि जिले के सभी प्रखंडों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पोटका 96त्‍‌न के साथ दूसरे तथा जमशेदपुर व बोड़ाम प्रखंड 95.8त्‍‌न के साथ तीसरे स्थान पर है। सबसे कमजोर प्रदर्शन धालभूमगढ़ प्रखंड का 84.6त्‍‌न है। पीएम आवास योजना में चाकुलिया के शानदार प्रदर्शन के पीछे प्रखंड के वरीय प्रभारी सह जिला के एडीएम नंदकिशोर लाल का मार्गदर्शन एवं स्थानीय बीडीओ देवलाल उरांव का नेतृत्व रहा है, जिसके चलते पूरी टीम ने मेहनत की एवं बेहतर नतीजा हासिल हो पाया। बता दें कि चाकुलिया प्रखंड का प्रभार मिलने के बाद एडीएम श्री लाल ने बीते एक वर्ष के दौरान लगातार योजनाओं की प्रगति पर पैनी नजर बनाए रखी। जमशेदपुर समेत पूरे जिले की विधि व्यवस्था संभालने की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने चाकुलिया प्रखंड को पर्याप्त समय दिया। निरंतर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ना केवल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहे बल्कि लाभुकों को भी निर्धारित समय अवधि के भीतर आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। कोरोना काल में भी वे लगभग हर सप्ताह चाकुलिया आते रहे। क्षेत्र भ्रमण के साथ- साथ समीक्षा बैठक में बीपीओ, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को योजना जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे। जिस पंचायत सेवक अथवा रोजगार सेवक ने कमजोर प्रदर्शन किया उसे फटकार लगाई। कई बार कार्रवाई करने से भी नहीं हिचके। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वालों को शाबाशी भी दी। करीब साल भर के निरंतर प्रयास के बाद बेहतर नतीजा हासिल हुआ।

chat bot
आपका साथी