Chaitra Navratri 2021: चैत नवरात्र के पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा, उपकार संघ में 55 अखंड ज्योत जले

Chaitra Navratri 2021 नवरात्र के पहले दिन मां शैल पुत्री की अराधना व पूजा के साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों को पूजे जानेवाले चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। सोनारी स्थित उपकार संघ ज्वांरा पूजा समिति इस वर्ष अपनी स्थापना के 37वां वर्ष मना रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:54 PM (IST)
Chaitra Navratri 2021: चैत नवरात्र के पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा, उपकार संघ में 55 अखंड ज्योत जले
इस वर्ष समिति द्वारा 55 अखंड ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं।

जमशेदपुर, जासं। नवरात्र के पहले दिन मां शैल पुत्री की अराधना व पूजा के साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों को पूजे जानेवाले चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। सोनारी स्थित उपकार संघ ज्वांरा पूजा समिति इस वर्ष अपनी स्थापना के 37वां वर्ष मना रही है। इस वर्ष समिति द्वारा 55 अखंड ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं।

उपकार संघ ज्वांरा पूजा समिति के प्रांगण में नवरात्र का विधि-विधान से पूजन शुरू हुआ। पुरोहित सुरेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश, मां दुर्गा, मां काली, भगवान शिव, वीर बजरंग बली सहित सभी देवताओं का आह्वान किया। इसके बाद कलश स्थापना के साथ फूलवारी रोपण किया गया। विधि-विधान से पूजा के बाद सभी सदस्यों ने मिलकर अखंड ज्योत को प्रज्वलित किया। अखंड ज्योत पूरे नौ दिनों तक निरंतर जलते रहेंगे।

मां के श्रृंगार व आरती का भी कार्यक्रम

इन ज्योत की सेवा के लिए पंड़ा नकुल वर्मा, अजय मिश्रा व बैगा धनेश वर्मा 24 घंटे मंदिर प्रांगण में ही उपस्थित रहेंगे। विधि-विधान से पूजा के दौरान समिति के अध्यक्ष बसंत साहू, मंत्री सतपाल साहू, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, उमाशंकर शर्मा, कन्हैया यादव, भजन मंडली के सुदामा निषाद भी उपस्थित थे। कोविड 19 को देखते हुए इस वर्ष किसी भी भजन मंडली को आमंत्रित नहीं किया गया है। मंदिर कमेटी के सदस्य ही जस गीत के माध्यम से हर शाम मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की अराधना करेंगे। इसके अलावे मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा, मां काली, शिवदूती, राम भक्त हनुमान की प्रतिमा भी रखी गई हैं। 17 अप्रैल को ज्वांरा समिति द्वारा स्कंदमाता की पूजा के बाद बाना अगवानी का कार्यक्रम सहित मां के श्रृंगार व आरती का भी कार्यक्रम होगा।

श्री श्री शिव-शीतला माता मंदिर बागुननहातु में 25 अखंड ज्योत प्रज्वलित

श्री श्री शिव शीतला माता मंदिर में भी मंगलवार को मां शैलपुत्री की पूजा के साथ 25 अखंड ज्योत प्रज्वलित किए गए।

 शाम छह बजे आरती के बाद स्थानीय भजन मंडली द्वारा जसगीत प्रस्तुत की जाएगी। इस मौके पर जगदीश साहू, गिरधारी निषाद, लालू राम साहू, बंशी साहू, शेखर साहू, हेमंत कुमार, कमला साहू, प्रमिला साहू, शशि साहू, जामवंत साहू, नेमि चंद्र साहू, ईश्वर प्रसाद साहू, ललित जंघेल, देव प्रकाश लोधी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी