Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि ज्वारा महोत्सव का समापन, कोरोना को ध्यान में रखकर हुई पूजा-अर्चना

Navaratri Jawara Festival श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी में चल रहे चैत्र नवरात्रि जवारा महोत्सव का आज विसर्जन के साथ समापन हो गया। कोरोना काल एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रांगण के बगल में ही ज्योत एवं जवारा का विसर्जन कर दिया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:40 PM (IST)
Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि ज्वारा महोत्सव का समापन, कोरोना को ध्यान में रखकर हुई पूजा-अर्चना
छत्तीसगढ़ी समाज का यह प्रमुख त्योहार जिसे बड़े धूमधाम के साथ समाज के द्वारा मनाया जाता रहा है।

जमशेदपुर, जासं। श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी में चल रहे चैत्र नवरात्रि जवारा महोत्सव का आज यानी बुधवार को विसर्जन के साथ समापन हो गया। कोरोना काल एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रांगण के बगल में ही ज्योत एवं जवारा का विसर्जन कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ी समाज का यह प्रमुख त्योहार जिसे बड़े धूमधाम के साथ समाज के द्वारा मनाया जाता रहा है लेकिन समय अनुकूल नहीं होने के कारण क्षेत्र की सुख शांति की कामना करने के उद्देश्य को लेकर इस बार की पूजा अर्चना पूर्ण रूप से समर्पित रही। ज्योत के साथ गेंहू से उपजे जवारा को सिर में लेकर समाज की औरतें एवं लड़कियां अपने परिवार की सुख शांति की कामना करती है। पूजा समापन में नौ दिनों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बैगा खलेश्वर साहू,बैगा ,पंडा रामेश्वर साहू,पंडा सहयोगी गुलाब देवांगन,बैगा सहयोगी दिलीप साहू को विशर्जन के पश्चात आरती कर भेंट लग कर मंदिर समिति के द्वारा विदाई दी गई तथा जश गायन मंडली के द्वारा उन्हें उनके आवास तक पहुंचाया गया।

इनकी रही भागीदारी

 पूजा को सम्पन्न करने में दिनेश कुमार, ऐशराम साहू, शांताराम कौशल, मोतीलाल साहू, गंगाराम साहू, चंद्रभूषण प्रसाद, परमानंद कौशल, वीरेन्द्र साहू, त्रिवेणी कुमार, गिरधारी साहू, सूरज निषाद, महावीर प्रसाद, कामेश्वर साहू, दयालु निषाद, मंजू साहू, फूलो देवी, कलावती देवी, नूतन साहू, द्रौपदी साहू, नंदनी देवी, इंद्रा देवी, पुष्पा निषाद, मंजू ठाकुर, दीपक साहू, रोशन साहू, मनोज निषाद, गोविंद साहू, प्रसाद राव, श्रीनू राव, नवीन कुमार, मंटू साहू आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी