Chaibasa Coronavirus Vaccination Today@ 12 May: पश्चिमी सिंहभूम में 24 केंद्रों पर आज दी जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन, सूची देखकर घर से निकलें

Chaibasa Coronavirus Vaccination Today 12 May पश्चिमी सिंहभूम जिले में 12 मई को चौबीस टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मीडयाकर्मियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। पांच केंद्रों कर वैक्सीन लगा सकते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:18 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:18 AM (IST)
Chaibasa Coronavirus Vaccination Today@ 12 May: पश्चिमी सिंहभूम में 24 केंद्रों पर आज दी जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन, सूची देखकर घर से निकलें
पश्चिमी सिंहभूम के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी।

चाईबासा, जासं। कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए मात्र एक उपाय वैक्सीन का रह गया है। जो भी वैक्सीन ले रहा वह पूरी तरह सुरक्षित है। इसको देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम सिंहभूम जिला में नियमित रूप से वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है।

जिला में अब तक प्रथम डोज 1 लाख 24 हजार 28 लोगों को दिया जा चुका है जबकि दूसरा डोज 31हजार 944 लोगों को दिया गया है। वहीं बुधवार को सरकार के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन में रहनेवाले पत्रकारों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें जिला के सभी पत्रकार पांच केंद्रों पर पहुंच कर अपना वैक्सीन लगा सकते हैं। इसमें 18 से 45 वर्ष के पत्रकार शामिल हो सकते हैं। जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 12 मई 2021 को निम्नलिखित टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  चाईबासा नगरपरिषद क्षेत्र

 सदर अस्पताल चाईबासा(कोविशील्ड) बिहारी क्लब, सेनटोला(को-वैक्सीन) नगरपालिका कार्यालय(को-वैक्सीन) श्रद्धानंद विद्यालय, बड़ी बाजार(को-वैक्सीन)  दुर्गा पूजा स्थल, न्यू कॉलोनी टुंगरी(को-वैक्सीन) स्काउट विद्यालय, पोस्टऑफिस चौक (को-वैक्सीन) चक्रधरपुर नगरपरिषद क्षेत्र

रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर(को-वैक्सीन) अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर(को-वैक्सीन) जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय(को-वैक्सीन)  कारमेल मध्य विद्यालय(को-वैक्सीन)  शिवलाल हरिजन प्राथमिक विद्यालय(को-वैक्सीन)  जिला अंतर्गत प्रखंडवार टीकाकरण केंद्र  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ाजामदा-नोआमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चक्रधरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बंदगांव  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोइलकेरा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खुंटपानी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुमारडुंगी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंझारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंझगांव  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाटगम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा
chat bot
आपका साथी