रांची के अधिवक्ता की हत्या के विरोध में चाईबासा के अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस

रांची बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज झा की हत्या किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के प्रांगण से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह जिला बार एसोसिएशन के मॉनिटर अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:55 PM (IST)
रांची के अधिवक्ता की हत्या के विरोध में चाईबासा के अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस
अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया।

चाईबासा: विगत 26 जुलाई को रांची बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज झा के अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के प्रांगण से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह जिला बार एसोसिएशन के मॉनिटर अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस बार एसोसिएशन से निकलकर जैन मार्केट चौक, सदर थाना चौक पोस्ट, ऑफिस चौक होते हुए पुनः कोर्ट रोड में आकर समाप्त हो गई। इसके पश्चात घटना के मामले को लेकर तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। मौन जुलूस में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एस के पति, सतीश चंद्र महतो, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा राजकुमार प्रजापति, ताज खान,एन एन पांडे,चतुर्भुज पारीक, बसंत केसरी, प्रदीप शर्मा, विक्रम मुंडा, केसर परवेज, नाग,आशीष सिन्हा, राजा राम गुप्ता, मंगल सिंह मेलगंडी, अरुण प्रजापति, सरफराज खान, महेश निषाद, भूपेश महतो, सचिन भाटी, देवनंदन सिंह यादव, प्रणव दरीपा, महादेव शर्मा, केशव प्रसाद,सुरेंद्र दास, राकेश पांडे, अनिश अहमद के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी