केंद्रीय मुखी समाज ने झारखंड के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, रखी ये मांग Jamshedpur News

केंद्रीय मुखी समाज के बैजू मुखी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भेजा है। इसमें दलित समाज के बच्चों युवाओं और जरुरतमंदों के लिए पहल करने की मांग की है। समाज ने झारखंड के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन को ही आधार बनाया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 05:44 PM (IST)
केंद्रीय मुखी समाज ने झारखंड के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, रखी ये मांग Jamshedpur News
केंद्रीय मुखी समाज के नेता बैजू मुखी। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं।  केंद्रीय मुखी समाज, मूलवासी, झारखंड प्रदेश के बैजू मुखी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भेजा है। इसमें दलित समाज के बच्चों, युवाओं और जरुरतमंदों के लिए पहल करने की मांग की है।

इसके लिए समाज ने झारखंड के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन को ही आधार बनाया है। मुख्यमंत्री द्वारा जाति, आय, जन्म-मृत्यु व आवासीय प्रमाण पत्र को 15 दिनों के अंदर बनाने की पहल की है। साथ ही पिछड़े वर्ग के लोगों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बच्चों को नौकरी देने, उनके विकास के लिए रास्ता तैयार करने की मांग की है। केंद्रीय मुखी समाज के बैजू मुखी व अशोक मुखी ने छह बिंदुओं पर मुख्यमंत्री से पहल करने की मांग की है। बैजू मुखी उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के दलितों के कल्याण और उनके विकास व उन्नति के लिए पहल करेंगे। 

ये है प्रमुख मांग

-झारखंड में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों में दलित वर्ग के बच्चों को स्टाइपेंड व्यवस्था को लागू किया जाए।

-आरक्षण नीति के तहत सभी प्राइवेट स्कूलों में दलित छात्रों को सीधी दाखिले की सुविधा मिले।

-झारखंड के हर जिले में अम्बेडर पार्क व भवन का निर्माण किया जाए।

-भालुबासा स्थित हरिजन स्कूल का नामकरण कर अंबेडर विद्यालय किया जाए।

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए अंबेडकर विश्वविद्यालय व छात्रवास का निर्माण अति शीघ्र किया जाए।

-अंबेडर आवास योजना के तहत हर जरुरतमंद दलित परिवार को आवास मुहिया किया जाए।

chat bot
आपका साथी