कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाएं दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार शाम स्थानीय थाना परिसर में आयोजित की गई। इसमें पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मुख्य रूप से दुर्गोत्सव के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:30 AM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाएं दुर्गा पूजा
कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाएं दुर्गा पूजा

संवाद सूत्र चाकुलिया : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार शाम स्थानीय थाना परिसर में आयोजित की गई। इसमें पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मुख्य रूप से दुर्गोत्सव के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने पूजा कमेटियों एवं शांति समिति के सदस्यों को बताया कि दुर्गा पूजा करने पर रोक नहीं है लेकिन दिशा निर्देशों का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। पूजा के दौरान किसी विशेष थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण, सांस्कृतिक या मनोरंजक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण, पंडाल का उदघाटन, विसर्जन जुलूस, गरबा या डांडिया नृत्य, रावण दहन आदि पर सख्त रुख है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण नहीं होने के कारण उन्हें पूजा पंडाल में नहीं जाना है। वयस्क उम्र के लोग भी मास्क लगाकर ही बाहर पूजा के लिए निकलेंगे। बैठक में बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम, डॉ केबी महतो, रविद्र नाथ मिश्रा, गणेश रुंगटा, दिनेश सिंह, मो गुलाब, असगर खान, मुरारी लाल शर्मा, पतित दास, रसीद खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे। दुर्गा पंडाल निर्माण को कम्युनिटी सेंटर पूजा कमेटी ने किया भूमि पूजन : सार्वजनिक दुर्गा, लक्ष्मी और काली पूजा कमेटी, कम्युनिटी सेंटर द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। इस वर्ष पंडाल जादूगोड़ा के राजा टेंट द्वारा बनाया जा रहा है। कमेटी के सुकुमार दास ने बताया कि इस वर्ष सरकारी गाइडलाइन और सरकारी नियमों के तहत पंडाल का निर्माण और दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। मौके पर सचिव उमापदो भकत, कैशियर सुकुमार दास, तारक नाथ डे इनके अलावा कमिटी के अन्य पदाधिकारी निशीथ कर, रामप्रीत साहनी, मानस चौधरी, प्रणब घोष, अतानु सरकार, प्रदीप दत्ता, राजेंद्रन, राजेश साहा, मानस घोष, अशोक कर, कृष्णा आदि उपस्थित थे। कोविड गाइडलाइन का पालन करें दुर्गा पूजा कमेटी : बीडीओ : मऊभंडार टीओपी में शनिवार को दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, प्रमुख हीरामनी मुर्मू, इंस्पेक्टर संदीप रंजन, ओपी प्रभारी सोनू कुमार उपस्थित रहे। बैठक में मऊभंडार महिला समिति दुर्गा पूजा कमेटी, शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी, गांधी स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा कमेटी, बाबूलाइन दुर्गा पूजा कमेटी, टुमांगडूंगरी दुर्गा पूजा कमेटी, हांथीजोबड़ा पुष्पांजलि दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने दुर्गा पूजा के गाइडलाइंस से तमाम पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। सदस्यों से कहा गया है कि पूजा में गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करेंगे। पूजा में किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा। पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। पंडाल में पूजा कमेटी के सिर्फ 25 सदस्य उपस्थित रहेंगे। पूजा पंडाल में भोग का वितरण नहीं होगा। लाइट की आकर्षक सज्जा व स्वागत द्वार नहीं बनाए जाएंगे। प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थल पर दिए गए समय पर ही किया जाए। इसके अलावा अन्य गाइडलाइंस से कमेटी के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। गाइडलाइंस की पूरी कॉपी सभी कमेटी को दी गई। बीडीओ ने कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें। इसलिए पूर्ण रूप से नियमों का पालन करें। कमेटी के सदस्य वैक्सीन जरूर लगाए। बैठक में आईसीसी के नगर प्रशासन विभाग के साकेत सिन्हा, मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला, प्रधान पिथो हांसदा, मऊभंडार शिव मंदिर कमेटी के महासचिव नवल सिंह,एनके राय, मऊभंडार महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता, महासचिव रूबी सिंह, महमूद अली, गोपेश राय, सुरेश चौहान, आजाद बेहरा, महेश करूवा समेत अन्य मौजूद रहे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए करें पूजा : सीओ : दुर्गा पूजा को लेकर जादूगोड़ा थाना परिसर में अंचल अधिकारी मुसाबनी प्रशांत हेम्ब्रम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन कराते हुए दुर्गापूजा त्योहार मनाने की बात कही गई। गाइडलाइन के तहत किसी थीम पर पंडाल बनाने की मनाही है। इसके अलावा पूजा कमेटी कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनायेगा। वहीं, मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम 5 फीट रखना अनिवार्य किया गया है। पंडाल तीन तरफ से घेरा जायेगा। पंडाल में 18 साल से कम बच्चों के प्रवेश बैन है। पूजा के दौरान प्रसाद वितरण पर रोक लगायी है। पूजा के दौरान कोई मेले का आयोजन नहीं होगा। पूजा पंडाल के आसपास खाने-पीने की कोई दुकान या ठेला लगाने पर रोक है। सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- गरबा, डांडिया आदि पर रोक लगायी है। बैठक में जादूगोड़ा थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर व विभिन्न पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। घाटशिला थाना में दुर्गा पूजा कमेटी संग हुई बैठक : घाटशिला थाना में शनिवार को दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने घाटशिला के पूजा कमेटियों संग बैठक की। थाना प्रभारी ने बैठक में पूजा कमेटी के सदस्यों को दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस से अवगत कराया है। थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि इस बार भी दुर्गा पूजा कमेटी सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए पूजा आयोजन करेगी। कोविड 19 के नियमों का ख्याल रखा जाएगा। पूजा पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा। पूजा में गाना नहीं बजाया जाएगा। पूजा पंडाल में सिर्फ कमेटी के 25 लोग ही उपस्थित रहेंगे। सभी लोग कम से कम कोविड 19 वैक्सीनेशन का पहला डोज जरूर लगवाएं हुए रहेंगे। पंडाल में श्रद्धालुओं प्रवेश नहीं करेंगे। इसके अलावे अन्य सभी गाइडलाइंस में अंकित नियमों का पूजा कमेटी पालन करेगी। बैठक में सब इंस्पेक्टर अंचित कुमार, दुर्गा पूजा कमेटी के अमित राय, सत्यजीत सीट, मुखिया पोलटु सरदार, पंसस गोपेश राय, संजय तिवारी समेत अन्य मौजूद रहें। डुमरिया थाना में शांति समिति की बैठक मे दिया गया निर्देश : दूर्गापूजा को लेकर शनिवार को डुमरिया थाना परिसर मे प्रमुख बासंती मुर्मू एवं आंचलाधिकारी राम नरेश सोनी के अध्यक्षता मे शांति समिति का एक बैठक आयोजित की गई। आंचलाधिकारी ने डुमरिया, बड़ाबोतला,भालुकपातड़ा व कुमड़ाशोल सार्वजनिन दूर्गापूजा कमिटी के सदस्यों से कहा कि कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत पूजा का आयोजन करें। उन्होंने गाइडलाइन बताते हुए कहा कि पूजा पंडाल का आकार बड़ा ना हों। मूर्ति पांच फीट से ज्यादा ऊंचाई का नहीं होना चाहिए। पंडाल के अंदर केवल कमिटी के लोग रहेंगे जो 25 से ज्यादा नहीं होंगे और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। प्रसाद वितरण करने मे पूर्ण वर्जित होगा तथा पूजा स्थल मे आनेवाले लोगों को मास्क पहनना व छह फीट की सामिज दूरी अपनाना आवश्यक होगी। उन्होंने कमिटी के लोगों से विशेष रुप से कहा कि विसर्जन के दौरान जुलुस निकालने की अनुमति कतई नहीं होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने कविता के जरिए सभी धर्म के लोगों को भाईचारे के साथ मनाने के लिए कहा। जिला परिषद सदस्य सातरी तापे, प्रमुख बासंती मुर्मू ने भी अपील करते हुए कहा कि सदभाव के साथ दूर्गापूजा मनायें। बैठक मे इंसपेक्टर केके पंडा,थाना के प्रभार मे हैं अश्वनी राणा के अलावे पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बसंत मदीना,अधीर चंद्र गिरी,त्रिलोचन मदीना, गणेश पंडा,नित्यानंद साव,पियूष महापात्र, देवानंद दास,गौरी शंकर दास,सनत कुमार पानी,हरिपदो दास,नरुल अंसारी,शेख बेलालउद्दीन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी