मुसाबनी बस स्टैंड में लगाया गया सीसीटीवी

मुसाबनी थाना की पुलिस स्थानीय व्यवसायी दुकानदार एवं बस संचालको की मदद से मुसाबनी के प्रमुख चौक-चौराहों पर सी सी टीवी कैमरा लगाये जाने का कार्य रविवार से शुरू हो गया है पहले चरण में मुसाबनी बस स्टैंड में रविवार को 4 सीसीटीवी कैमरा अलग-अलग एंगल से लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:30 AM (IST)
मुसाबनी बस स्टैंड में लगाया गया सीसीटीवी
मुसाबनी बस स्टैंड में लगाया गया सीसीटीवी

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी थाना की पुलिस, स्थानीय व्यवसायी दुकानदार एवं बस संचालको की मदद से मुसाबनी के प्रमुख चौक-चौराहों पर सी सी टीवी कैमरा लगाये जाने का कार्य रविवार से शुरू हो गया है पहले चरण में मुसाबनी बस स्टैंड में रविवार को 4 सीसीटीवी कैमरा अलग-अलग एंगल से लगाया गया है। ताकि मुसाबनी बस स्टैंड के पूरे इलाके को कैमरे में कैद किया जा सके। मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह बस संचालक सत्या तिवारी आदि ने लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरा के अस्थान का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने दिया। डीएसपी ने बताया कि दूसरे चरण में मुसाबनी बाजार एवं अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। मुसाबनी थाना की पुलिस मुसाबनी थाना क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहा की निगरानी और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से करेगी। इसमें जनता का सहयोग जरूरी है ।उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही पुलिस यह कर रही है। इसी तरह से लोगों का सहयोग मिलते रहे तो थाना क्षेत्र में और भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने सुरदा क्रोसिग, मुसाबनी बस स्टैंड, बदिया रोड, मुसाबनी बा•ार के कई इलाके को संवेदनशील मानते हुए कैमरा लगाने का निर्णय लिया है। सीसीटीवी कैमरा व स्क्रीन का पूरा सिस्टम वाई फाई से जुड़ा रहेगा। इसकी वजह से इन सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर होने वाली सभी गतिविधियों पर अब पुलिस की पैनी निगाह होगी।

chat bot
आपका साथी