CBSE Term 1 Exam Latest Update : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की टर्म वन में परीक्षा केंद्र होगा दोगुना

CBSE Term 1 Exam Latest Update नयी शिक्षा नीति के तहत होने वाली सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई। इस बार रिकार्ड 36 लाख छात्र परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:19 AM (IST)
CBSE Term 1 Exam Latest Update : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की टर्म वन में परीक्षा केंद्र होगा दोगुना
CBSE Term 1 Exam Latest Update : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की टर्म वन में परीक्षा केंद्र होगा दोगुना

जमशेदपुर, जासं। सीबीएसई की पहले टर्म की परीक्षा इस बार होम सेंटर में भी हो सकती है। इस परीक्षा के लिए किए पंजीकरण में यह बात सामने आई है कि आधे से अधिक छात्रों ने कोविड को देखते हुए अपने स्कूल में सेंटर की मांग की। पहले टर्म की परीक्षा के लिए जमशेदपुर में 15 स्कूलों को केंद्र बनाया जा सकता है। इस पर विचार-मंथन चल रहा है। स्कूल के प्रिंसिपलों के बीच इस बारे में चर्चा प्रारंभ हो गई है। इसके लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद ही केंद्रों पर मुहर लगेगी।

रिकॉर्ड 36 लाख छात्र देंगे परीक्षा

10वीं और 12वीं की पहले टर्म की परीक्षा के लिए शहर से 7500 स्कूली छात्रों ने निबंधन कराया है। देशभर की बात करें 36 लाख छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है। सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार छोटे विषयों की परीक्षा 16 नवंबर और प्रमुख विषयों की परीक्षा 30 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 7 हजार से बढ़ाकर 14 हजार कर दी है। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि जमशेदपुर में भी केंद्रों की संख्या बढ़ेगी। पहले यहां इस परीक्षा के लिए दस केंद्र बनाए जाते थे। इस बार संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी। कई प्रिंसिपलों ने भी इस बात की पुष्टि की है।

प्रत्येक कक्ष में होंगे मात्र 12 छात्र

कोविड-19 के रोकथाम और तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर एतिहात बरते हुए सीबीएसई टर्म वन की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है। परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में मात्र 12 छात्र ही बैठेंगे, ताकि शारीरिक दूरी का पालन किया जा सकें। इसकी पुष्टि बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने की है। बोर्ड ने विकलांग छात्रों के लिए भी विशेष प्रावधान किया है, जिसमें बैठने की अलग व्यवस्था शामिल है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों को अलग कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे।

12वीं की प्रमुख विषयों की परीक्षा एक दिसंबर से

परीक्षा को बाधा मुक्त बनाने के लिए सीबीएसई के निर्देशों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारों के अनुसार उन्हें केंद्रों द्वारा सहायता भी दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी करने पर भारद्वाज ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि छात्र या तो अपने स्कूल के पास एक परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो सके और जहां भी यह संभव नहीं है छात्रों को अपने स्कूल में परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। प्रमुख विषयों के लिए 12वीं की परीक्षाएं एक दिसंबर से प्रारंभ होगी। उस दिन समाजशास्त्र का विषय है। दसवीं की प्रमुख विषय की परीक्षा 30 नवंबर से सामाजिक विज्ञान के साथ शुरू होगी।

नई शिक्षा नीति के अनुरूप हो रही बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। टर्म वन (जो MCQ-आधारित 90-मिनट की परीक्षा है) और टर्म टू (जो 120-मिनट की व्यक्तिपरक परीक्षा होगी)। दोनों टर्म की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। हालांकि टर्म वन के प्रैक्टिकल स्कूलों द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी