CBSE स्कूल एवं छात्रों के पास तीन करोड़ रुपए जीतने के मौका, ये रही पूरी जानकारी

चैंपियन स्कूल को 25 लाख नेशनल चैंपियन स्कूल को 2500000 रुपये व छात्र को 250000 रुपये पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। इसी तरह उप विजेता को क्रमश 1500000 व 150000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा भी कई प्राइज मिलेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:45 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 07:01 PM (IST)
CBSE स्कूल एवं छात्रों के पास तीन करोड़ रुपए जीतने के मौका, ये रही पूरी जानकारी
सीबीएसई फिट इंडिया क्विज का आयोजन करने जा रहा है।

जमशेदपुर, जासं। बच्चों में फिटनेस व खेल के ज्ञान को परखने और उसे समृद्ध करने के उद्देश्य से सीबीएसई फिट इंडिया क्विज का आयोजन करने जा रहा है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर क्विज में भाग लेने को कहा है। इसकी लांचिंग इसी माह होगी।

स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई 2021 से शुरू होगा जो 31 जुलाई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई की वेबसाइट-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीबीएसई.एनआइसी.इन पर जाएं। क्विज 4 राउंड में होगा। पहला राउंड स्कूल राउंड होगा इसके तहत स्कूल अपने स्कूल से कम से कम दो-दो छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इससे अधिक भी करा सकते हैं। इसके बाद प्रीलिम्नरी राउंंड के तहत आनलाइन मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका आयोजन एनटीए करेगा। स्टेट राउंड का आयोजन संबंधित राज्य फिट इंडिया मिशन के सहयोग से करेगा। इसमें स्कूल स्तर पर चयनित छात्र भाग लेंगे। अंतिम नेशनल राउंड होगा। इसमें राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। एनटी राउंड 4 सितंबर 2021 को, स्टेट राउंड 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा नेशनल राउंड 1 नवंबर से 14 नवंबर 2021 के बीच आयोजित होगा। क्विज के विजेताओं के पास तीन करोड़ रुपए जीतने का मौका है।

ये रहे पुरस्कार

चैंपियन स्कूल को 25 लाख नेशनल चैंपियन स्कूल को 25,00000 रुपये व छात्र को 2,50,000 रुपये पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। इसी तरह उप विजेता को क्रमश: 15,00000 व 1,50,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा भी कई प्राइज मिलेंगे। कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपये प्राइज के तौर पर विजेता को दिए जाएंगे। देश में खेल का समृद्ध्र इतिहास रहा है।

chat bot
आपका साथी