आइसीसी कारखाना में कैजुअल मैनपावर का मिला एप्रूवल : ओमप्रकाश सिंह

हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के सीएमडी ने मऊभंडार आइसीसी कारखाना में कैजुअल मैनपॉवर कांट्रेक्ट की स्वीकृति दे दी है। अब मऊभंडार कारखाना में उत्पादन शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:00 AM (IST)
आइसीसी कारखाना में कैजुअल मैनपावर का मिला एप्रूवल : ओमप्रकाश सिंह
आइसीसी कारखाना में कैजुअल मैनपावर का मिला एप्रूवल : ओमप्रकाश सिंह

संस, घाटशिला : हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के सीएमडी ने मऊभंडार आइसीसी कारखाना में कैजुअल मैनपॉवर कांट्रेक्ट की स्वीकृति दे दी है। अब मऊभंडार कारखाना में उत्पादन शुरू होगा। ठेका मजदूरों को रोजगार मिलेगा। उक्त जानकारी मउभण्डार आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता में दी। यूनियन महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बीते शुक्रवार को एचसीएल के सीएमडी ने आइसीसी कारखाना में कैजुअल मैनपावर कांट्रेक्ट को स्वीकृति प्रदान की। ताम्र अयस्क के कमी के कारण कारखाना में उत्पादन बंद था। फिल्हाल एक नए मोड में कारखाना चलेगा। कारखाना में एनोड मंगाकर उससे कैथोड बनाया जाएगा। फिलहाल कारखाना में 300 टन एनोड व जीसीपी से 300 टन एनोड मंगाकर उससे कैथोड बनाया जाएगा। लगभग 600 टन एनोड से कैथोड बनाया जाएगा। इससे लगभग 2 माह तक कारखाना में उत्पादन का काम चल सकेगा। जब सीधे एनोड से कैथोड बनाया जाएगा तो प्रदूषण की समस्या रुकावट नहीं बनेगी। आगे भी प्रयास रहेगा कि नियमित तौर पर कारखाना में उत्पादन चल सके। सुरदा, राखा व केंदाडीह की लीज की फाइल राज्य सरकार ने अनुशंसा कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द खान मंत्रालय से भी लीज की मंजूरी मिल जाए। ओमप्रकाश सिंह ने लीज की फाइल अनुशंसा कर केंद्र सरकार के पास भेजने के प्रयास के लिए राज्य सरकार, विधायक व जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है। कहा कि राज्य सरकार व विधायक रामदास सोरेन ने काफी प्रयास किया है। इसके लिए विधायक धन्यवाद के पात्र है। प्रेसवार्ता में आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, धालभूम कांट्रेक्टर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव एनके राय, जयंत उपाध्याय उपस्थित थे। 9 दिसंबर 2019 से आइसीसी में बंद है उत्पादन : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में पिछले 9 दिसंबर 2019 से उत्पादन बंद है। ताम्र अयस्क की कमी के कारण उत्पादन बंद है। मलाजखंड से ताम्र अयस्क नहीं आने के कारण प्लांट में उत्पादन बंद था। फिलहाल 31 अगस्त तक कारखाना में मेंटेनेस वर्क चल रहा था। इसमें कारखाना के मजदूरों को 9 से 12 दिन का काम मिल रहा था। लेकिन 31 अगस्त के बाद मजदूरों को पूर्ण रूप से काम से बैठा दिया गया था। फिलहाल कैजुअल मैनपावर एप्रूवल होने से मजदूरों को रोजगार मिलेगा। 13 को मऊभंडार आएंगी विधायक सीता सोरेन : आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 13 सितंबर को जामा की विधायक सह एआइटीयूसी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सोरेन मऊभंडार आएगी। विधायक सीता सोरेन ने एआइटीयूसी की सदस्यता ली है। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। वह 13 सितंबर को मऊभंडार आएंगी। यहां उनका आइसीसी वर्कर्स यूनियन व धालभूम कांट्रेक्टर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा स्वागत किया जाएगा। मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में वह बैठक कर क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं की जानकारी लेंगी।

chat bot
आपका साथी