कार्मेल हाई स्कूल पटना एएसआइएससी क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता का बना चैंपियन

ASISC Regional Speech Competition क्षेत्रीय प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कार्मल हाई स्कूल पटना का छात्र वासुदेव सक्सेना दूसरा स्थान डॉन बॉस्को एकेडमी के अनु जोशी तथा तीसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल की आस्था कश्यप ने प्राप्त किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:22 PM (IST)
कार्मेल हाई स्कूल पटना एएसआइएससी क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता का बना चैंपियन
पहला स्थान प्राप्त करने वाला छात्र अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।

जमशेदपुर, जासं। नर्वेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर में एएसआइएससी क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह वर्चुअल मोड में हुई। इसमें कोलाघाटक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीरा कोनर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता के छह छात्रों ने क्वालीफाइ किया था। इसमें संत फ्रासिस स्कूल जसीडीह की आस्था कश्यप, मधुस्थली विद्यापीठ मधुपुर की अनु कुमार, डॉन बास्को एकेडमी रांची की अनु जोशी, कार्मल स्कूल धनबाद की अल्बीना सोहाली, कार्मल हाई स्कूल पटना के वासुदेव सक्सेना, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा की नम्रता श्री ने भाग लिया। इन छात्रों ने अपने भाषण को बड़ी मजबूती के साथ रखा। क्षेत्रीय प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कार्मल हाई स्कूल पटना का छात्र वासुदेव सक्सेना, दूसरा स्थान डॉन बॉस्को एकेडमी के अनु जोशी तथा तीसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल की आस्था कश्यप ने प्राप्त किया। पहला स्थान प्राप्त करने वाला छात्र अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।

क्षेत्रीय प्रतियोगिता में जज के रूप में एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर गिरिधर रामचंद्रन, माउंट लिटरा जी स्कूल की संस्थापक निदेशक ललिता सरीन, डीएवी पब्लिक स्कूल की इंग्लिश की शिक्षिका डा. प्रतिभा सिंह ने विजेताओं की घोषणा की। क्षेत्रीय प्रतियोगिता नर्वेराम इंग्लिश हाई स्कूल बिष्टुपुर की प्रिंसिपल पारोमिता रॉय चौधरी की देखरेख में आयोजित हुई।

chat bot
आपका साथी