होम आइसोलेशन में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण

शहरी क्षेत्र में तांडव मचाने के बाद कोरोना वायरस अब ग्रामीण इलाके के लोगों को तेजी से चपेट में ले रहा है। प्रखंड का कालियाम गांव इसका ताजा उदाहरण बन चुका है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:00 AM (IST)
होम आइसोलेशन में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण
होम आइसोलेशन में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहरी क्षेत्र में तांडव मचाने के बाद कोरोना वायरस अब ग्रामीण इलाके के लोगों को तेजी से चपेट में ले रहा है। प्रखंड का कालियाम गांव इसका ताजा उदाहरण बन चुका है। गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर की गई जांच में 32 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को यहां पीड़ितों के बीच दवा का वितरण किया गया। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन प्रवीर बेहरा ने सभी प्रभावित परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दवाएं मुहैया की। गांव के जिस मोहल्ले में संक्रमित पाए गए हैं उसके प्रवेश द्वार पर बांस गाड़ कर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि होम आइसोलेशन का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। संक्रमित व उनके परिवार के लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर भी घूमते दिख रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति अन्य जगहों की भी है। चाकुलिया शहरी क्षेत्र में भी पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन तो बनाया जाता है लेकिन वहां भी कोरोना गाइडलाइन का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से संक्रमण फैलता जा रहा है। इस संबंध में जब कुछ पीड़ित परिवारों से बात की गई तो उनका कहना था कि जब घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकलेगा तो जरूरी सामान एवं दवाई कौन लाकर देगा। लिहाजा प्रभावित परिवार के लोग बाहर निकल रहे हैं और संक्रमण फैल रहा है। इस बार सैनिटाइजेशन का काम भी नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित लोगों की मॉनिटरिग करने के लिए सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। लेकिन यह भी कुल मिलाकर खानापूर्ति ही साबित हो रही है। फ्लैग मार्च कर लोगों को संक्रमण से बचाव की दी चेतावनी : बहरागोड़ा पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च निकाली साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाइक सवार साइकिल सवार, ऑटो सवार के बीच जांच अभियान चलाया। बैगर मास्क पहन कर घूमने वाले को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सावधानी बरतें आप लोग की अच्छाई के लिए हम लोग सजग करा रहे हैं। अनावश्यक घर से मत निकले जब भी किसी जरूरत हो तो बाजार निकले। इस दौरान सैनिटाइजर और मास्क पहने,साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश शरण, नीलेश कुमार समेत कई जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी