Accident in Saraikela: मुड़िया में लोहे की रेलिंग से टकराया ऑल्टो कार, दो घायल, कार के उड़े परखच्चे

सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला - कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया में एक तेज रफ्तार आल्टो 800 कार रोड किनारे एक लोहे की रेलिंग से जाकर टकरा गई। जिसमें कार पर सवार चाईबासा के बड़बिल सचिन पूर्ति और सीनी के शंकर प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:06 PM (IST)
Accident in Saraikela: मुड़िया में लोहे की रेलिंग से टकराया ऑल्टो कार, दो घायल, कार के उड़े परखच्चे
सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया में दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए।

सरायकेला, जासं। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया स्थित टर्निंग में कांड्रा की ओर से सरायकेला की ओर आ रही एक तेज रफ्तार अल्टो 800 कार रोड किनारे एक लोहे की रेलिंग से जाकर टकरा गई। जिसमें कार पर सवार चाईबासा के बड़बिल निवासी सचिन पूर्ति (23) वर्षीय और सीनी के भोलाडीह गांव निवासी शंकर प्रधान (35) वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें सचिन के एक पैर का हड्डी भी टूट गई है. बता दे की घटना गुरुवार देर शाम की है. वहीं इधर दुर्घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस की मदद से दोनों घायलों को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने सचिन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया जबकि शंकर की सरायकेला सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों कांड्रा से सरायकेला की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान गाड़ी की गति थोड़ी तेज होने और हो रही बारिश के कारण से मुडिया स्थित टर्निंग में गाड़ी का संतुलन खो गया और सीधे जाकर रोड किनारे स्थित एक लोहे की रेलिंग से जाकर टकरा गई जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और साथ ही साथ गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी भी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इधर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी