Cancer Test at Home : फिंगर टेस्ट कर दो सेकेंड में कर सकते हैं फेफड़े की कैंसर की जांच

Cancer Test at Home क्या आपको पता है फेफड़े की कैंसर के लक्षण की जांच आप घर बैठे कर सकते हैं। यूके की कैंसर रिसर्च सेंटर का यह दावा है कि फिंगर क्लबिंग टेस्ट से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको कैंसर है या नहीं। जानिए कैसे

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:58 PM (IST)
Cancer Test at Home : फिंगर टेस्ट कर दो सेकेंड में कर सकते हैं फेफड़े की कैंसर की जांच
Cancer Test at Home : फिंगर टेस्ट कर दो सेकेंड में कर सकते हैं फेफड़े की कैंसर की जांच

जमशेदपुर, जासं। कैंसर बीमारी की प्रारंभिक जांच अब और आसान होने की बात सामने आइ है। कैंसर रिसर्च नामक एक संस्था ने यह दावा किया है कि इस गंभीर बीमारी की प्रारंभिक जांच एक आसान से फिंगर क्लबिंग टेस्ट से हो सकता है। हालांकि यह जांच फेफड़ों में कैंसर के शुरुआती लक्षण को पहचान सकता है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर वाले करीब 35 प्रतिशत लोगों ने इसका अनुभव भी किया है। इस आधार पर संस्था ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। कैंसर रिसर्च यूके की रिपोर्ट के मुताबिक फिंगर क्लबिंग टेस्ट में उंगलियों और नाखूनों में सूजन या बहुत मुलायमपन होना खतरे का संकेत है। फेफड़े या दिल से जुड़ी बीमारियां कैंसर या मेसोथेलियोमा के बारे में इससे पता लग सकता है। रिपोर्ट के अनुसार फिगर क्लबिंग को विकसित होने में कुछ साल लग सकते हैं, हालांकि फेफड़ों में कैंसर में यह जल्दी ही सामने आ जाती है।

अंगूठा और इंडेक्स फिंगर में हीरे की आकृति नहीं बनी तो मामला गंभीर

फेफड़े के कैंसर की प्रारंभिक जांच घर बैठे आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है। जांच का तरीका भी बेहद आसान है। जांच करने के लिए हाथ के एक अंगूठे और दूरे हाथ की इंडेक्स फिंगर को नाखून की तरफ से आपस में जोड़ दें। अंगूठे और उंगली के आपस में चिपक जाने के बाद हीरे की आकृति नजर आएगी। अगर संभावित मरीज है तो उसकी हीरे की आकृति नजर नहीं आएगी। आकृति नजर नहीं आने पर समझ लीजिए की मामला गंभीर हो गया है। इसके बाद आपकों तुरंत चिकित्सक से जांच करवानी चाहिए। चिकित्सक आपको फेफड़े या दिल की जांच करने की सलाह दे सकते हैं।  अगर आपको यह शक है कि आप फेफड़े की कैंसर से संक्रमित हैं तो फिंगर क्लबिंग टेस्ट कर आसानी से पता कर सकते हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी होता है। 

chat bot
आपका साथी