Jamshedpur News: 23 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन रद, टीएमएच, टाटा मोटर्स व मर्सी अस्पताल ने स्वेच्छा से लौटाया लाइसेंस

Jamshedpur News. हर अल्ट्रासाउंड मशीन का हर साल नवीनीकरण कराया जाता है। इसी के अंतर्गत पुराने मशीनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का आवेदन किया जाता है। शहर के 23 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन को रद करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 04:16 PM (IST)
Jamshedpur News: 23 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन रद, टीएमएच, टाटा मोटर्स व मर्सी अस्पताल ने स्वेच्छा से लौटाया लाइसेंस
जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल की फाइल फोटो।

 जमशेदपुर, जासं। उपायुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक की गई। इसमें शहर के 23 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन को रद करने हेतु अग्रतर कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

नए आवेदन और पुराने निबंधन का नवीनीकरण हेतु निरीक्षण के उपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नौ निबंधन का प्रपत्र शुद्धिकरण करने का फैसला लिया गया एवं सात संस्थानों के मशीन से संबंधित एनओसी देने हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। वहीं, टाटा मोटर्स अस्पताल ने स्वेच्छा से पांच अल्ट्रासाउंड मशीन, मर्सी अस्पताल ने तीन मशीन, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ने दस अल्ट्रासाउंड मशीन, वेलनेस डाग्योनिस्ट सेंटर ने एक मशीन, सहारा एक्सरे सेंटर ने एक मशीन व डॉ. सुषमा रानी ने एक मशीन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए विभाग को आवेदन दिया है। इसकी जगह पर उनके द्वारा नए अल्ट्रासाउंड मशीन का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

हर साल नवीनीकरण

हर अल्ट्रासाउंड मशीन का हर साल नवीनीकरण कराया जाता है। इसी के अंतर्गत पुराने मशीनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का आवेदन किया जाता है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, एसीएमओ डॉ. साहिर पाल, जिला यक्ष्मा सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार लाल, जिला आरसीएचओ डॉ. बीएन ऊषा, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुंडिया, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी