आज से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान

शहर के मुख्य सड़क को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है। बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने बैठक बुलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि बिरसा चौक से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:10 AM (IST)
आज से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान
आज से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहर के मुख्य सड़क को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है। बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने बैठक बुलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि बिरसा चौक से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा। लेकिन इससे पूर्व मुख्य सड़क के दोनों तरफ जमीन मापी कर चिन्हित करने का काम किया जाएगा। जिन लोगों ने भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है उनको मापी के पश्चात नोटिस जारी किया जाएगा। गुरुवार को सबसे पहले बिरसा चौक पर लगे नगर पंचायत के होर्डिंग को ही हटाया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के तीनों प्रवेश द्वार पर एंट्री गेट बनाने पर भी चर्चा की गई। तय हुआ कि चाकुलिया धालभूमगढ़ मार्ग पर कमारीगोड़ा सीएचसी के समीप व बेंद मार्ग पर तथा चाकुलिया-बहरागोड़ा मार्ग पर दिघी के समीप गेट बैठेगा। बैठक में एसडीओ के अलावा चाकुलिया बीडीओ सह प्रभारी सीओ देवलाल उरांव, थाना प्रभारी रंजीत उरांव, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम समेत अन्य लोग उपस्थित थे। विदित हो कि शहर में दिनोंदिन बढ़ती जाम व अतिक्रमण की समस्या को लेकर दैनिक जागरण लगातार मुखर रहा है। बिरसा चौक पर दो दिन पहले ही लगे जाम को लेकर दो मार्च के अंक में जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए यह बैठक बुलाई थी। इससे पहले 25 फरवरी को टाउन हॉल में दुकानदारों के साथ बैठक कर प्रशासन ने मुख्य सड़क पर सामान रखने की मनाही कर दी थी।

chat bot
आपका साथी