प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेना है तो यहां पहुंचे, ये कागजात साथ जरूर ले जाएं

आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेना है तो सुनहरा मौका है। बस पहुंचे और हाथोहाथ रजिस्ट्रेशन कराएं। आइए जानिए आपको साथ कौन से कागजात ले जाने हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेना है तो यहां पहुंचे, ये कागजात साथ जरूर ले जाएं
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेना है तो यहां पहुंचे, ये कागजात साथ जरूर ले जाएं

जमशेदपुर, जेएनएन। आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेना है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बस पहुंचे और हाथोहाथ रजिस्ट्रेशन कराएं। यहां अन्य योजनाओं के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगा। आइए, जानिए आपको साथ कौन से कागजात ले जाने हैं।

दरअसल, उपश्रमायुक्त कार्यालय, कोल्हान की ओर से रविवार को साकची के धालभूम क्लब में एक दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है। श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो ने बताया कि इस कैंप में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मचारियों का विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर तत्काल निबंधन कराया जाएगा। श्रम अधीक्षक ने बताया कि कैंप का उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के जज करेंगे।

कैंप में असंगठित कामगारों के निबंधन के अलावा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। इसलिए उन्होंने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी कामगारों को इस कैंप के लिए आमंत्रित किया है। निबंधित होने वाले कामगारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा। 

 ये लेकर जाएं साथ 

 आधार कार्ड, आश्रितों का आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की छायाप्रति व मोबाइल नंबर।

 इन्हें मिलेगा लाभ   निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूर, टेम्पो व रिक्शा चालक, अखबार बेचने वाले वेंडर, धोबी, दर्जी, मोची, माली, बुनकर, घरेलू कामगार, सफाई कर्मचारी, रेजा, कुली, ठेला चलाने वाले, खुदरा सब्जी विक्रेता, फूल विक्रेता, चाय, चाट बेचने वाले, फुटपाथ व्यापारी, लाइट उठाने वाले, कैटङ्क्षरग व वैवाहिक आयोजनों में रसोइए का काम करने वाले, बैंड बजाने वाले, बीडी बनाने वाले, दुकानों में काम करने वाले मजदूर, तेल पेरने वाले, अगरबत्ती बनाने वाले, चारवाहे, दूध दूहने वाले, पशुपालन, मत्सय पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन करने वाले, कैमरामैन, लाइटमैन, खेतों में काम करने वाले मजदूर, आभूषण बनाने वाले, लोहार, कुम्हार।

chat bot
आपका साथी