जीएसटी के खिलाफ व्यावसायिक संगठनों ने की राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा, इनका मिला साथ

Bharat Bandh. कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 26 फरवरी यानि शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी व्यापार बंद का आहवान किया है। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने एक दिवसीय व्यापारिक बंदी का आह्वान किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:24 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:24 AM (IST)
जीएसटी के खिलाफ व्यावसायिक संगठनों ने की राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा, इनका मिला साथ
बंद को लेकर आहूत बैठक में उपस्थित उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि।

जमशेदपुर, जासं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लिए कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 26 फरवरी यानि शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी व्यापार बंद का आहवान किया है।  सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने एक दिवसीय व्यापारिक बंदी का आह्वान किया है।

कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने देश के विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों को खुली चुनौती दी है कि एक भी मंत्री यदि किसी व्यापारी का बिना किसी मदद के रिटर्न दाखिल कर दे तो वे मान लेंगे कि जीएसटी एक सरल कानून है। वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष खजांची लाल मित्तल का कहना है कि वे पिछले 52 वर्षो से आयकर व टैक्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन अब तक उसमें मात्र 100 संशोधन हुए हुए हैं लेकिन जीएसटी में पिछले तीन सालों में 950 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं। इसके कारण हर एक व्यवसायी परेशान हैं। जीएसटी को सरल बनाने के लिए सभी व्यापारिक संगठन एक दिवसीय व्यापारिक संगठनों ने व्यापारिक बंद का आहवान किया है।

इन संगठनों के किया समर्थन

इस बंद को जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापार मंडल, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, ज्वेलर्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स, बिजली का सामान, दवाइयां, कंप्यूटर एवं कंप्यूटर का सामान, केमिकल, रंग रसायन, साइकिल, खिलौने, कागज़, स्टैशनरी, आयरन एंड हार्डवेयर, सेनेटरी गुड्स, लोहा व्यापार, ज्वेलरी, रबर प्लास्टिक, एफएमसीजी गुड्स, कॉस्मेटिक्स, रेडीमेड गारमेंट, लकड़ी एवं प्लाइवुड, बिल्डिंग मटेरियल, किराना, आयल, मसाले, खाद्यान, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फर्निशिंग फैब्रिक, गिफ्ट आइटम्स, फोटो, जनरल स्टोर, तिरपाल, फेरो एलॉयज, एक्रेलिक, एल्युमीनियम, मेटल, मशीनरी, मार्बल, रेडियो एवं रेडियो पार्ट्स, सीमेंट, फाइल एवं लिफाफा निर्माता, हैंडलूम एवं हैंडलूम फैब्रिक्स, मेटल स्क्रैप, एग्रीकल्चरल उपकरण विक्रेता सहित अन्य व्यापारियों के एसोसिएशन ने भी भारत व्यापार बंद को समर्थन किया है।

chat bot
आपका साथी