Job in Railways : रेलवे ने कोरोना काल में निकाली बंपर बहाली, खिलाड़ियों को मिलेगा मौका; ये रही पूरी जानकारी

Vacancy in Railway कोरोना काल में हर तरफ उदासी का गुबार है। लेकिन दूसरी ओर भारतीय रेल ने बंपर बहाली निकाली है। इस बहाली में खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए दो ग्रेड पे है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:03 PM (IST)
Job in Railways : रेलवे ने कोरोना काल में निकाली बंपर बहाली, खिलाड़ियों को मिलेगा मौका; ये रही पूरी जानकारी
रेलवे ने कोरोना काल में निकाली बंपर बहाली

जमशेदपुर, जासं । कोरोना काल में हर तरफ उदासी का गुबार है। लेकिन दूसरी ओर भारतीय रेल ने बंपर बहाली निकाली है। इस बहाली में खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए दो ग्रेड पे है। बार है। लेकिन दूसरी ओर भारतीय रेल ने बंपर बहाली निकाली है। इस बहाली में खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है। 

दो पे ग्रेड में होगा खिलाड़ियों की बहाली

खिलाड़ियों के लिए दो ग्रेड पे है। लेवल 5 व लेवल 4 में 2800 से 2400 तथा लेवल 3 व लेवल 2 में 2000-1900 ग्रेड पे है। एथलेटिक्स में दो पद है, जिसमें पांच या दस हजार मीटर स्टीपल चेज, 100 व 200 मीटर के धावक आवेदन भर सकते हैं।

रिकर्व तीरंदाजी, हॉकी, कबड्डी व वॉलीबॉल में दो-दो सीट

रिकर्व तीरंदाजी के लिए दो सीट है। उसी प्रकार बैडमिंटन के लिए एक, मुक्केबाजी में एक, क्रिकेट में एक बल्लेबाज, जिम्नास्टिक में एक, हॉकी महिला में दो, हॉकी पुरुष में दो, कबड्डी पुरुष में दो, कबड्डी महिला में दो, टेबल टेनिस में एक, टेनिस में दो व वॉलीबॉल में दो सीट है। कुल 21 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। खिलाड़ियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। लेवल 4 व 5 पद के लिए जूनियर, सीनियर, यूथ विश्वकप में कम से कम तीसरा स्थान होना चाहिए। इसके अलावा एशियन गेम्स, यूथ ओलंपिक, डेविस कप (टेनिस), चैंपियंस ट्रॉफी (हॉकी), थॉमस व उबेर कप (बैडमिंटन) में देश का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए। सभी पद अनारक्षित हैं।

इन राज्यों के खिलाडी आजमा सकते भाग्य

वहीं लेवल 2 व 3 में वैसे खिलाड़ी आवेदन दे सकते हैं, जिन्होंने किसी भी चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया हो। नेशनल चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स या आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता स्थित गार्डेन रिच आफिस से निकली इस बहाली में सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी सब डिवीजन, अंडमान-निकोबार व लक्षदीप के खिलाड़ी भाग्य आजमा सकते हैं।

नीचे देखिए पूरी सूची-

 

chat bot
आपका साथी