Brutal Murder Jharkhand: ऐसा क्या हुआ जो बहाया अपनों का बहाया खून, एक साथ चार लोगों की हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

Brutal Murder Jamshedpur एक साथ चार हत्या की तफ्तीश कर रही पुलिस ये पता लगाने को प्रयासरत है कि आखिर ऐसी क्या हुआ जो दीपक ने अपनों का खून बहाया। इसके बाद शिक्षिका को मार डाला। मित्र रोशन और उसके साले अंकित पर हमला कर दिया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:23 AM (IST)
Brutal Murder Jharkhand: ऐसा क्या हुआ जो बहाया अपनों का बहाया खून, एक साथ चार लोगों की हत्या की वजह तलाश रही पुलिस
पत्नी के साथ टाटा स्टील कर्मचारी दीपक कुमार। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। कहीं कोई हत्या होती है तो पुलिस का अनुसंधान तीन विंदु जर, जोरू और जमीन से जुड़े मामले को लेकर हत्या का कारण तलाशती है। एक साथ चार हत्या की तफ्तीश कर रही पुलिस ये पता लगाने को प्रयासरत है कि आखिर ऐसी क्या हुआ जो दीपक ने अपनों का खून बहाया। इसके बाद शिक्षिका को मार डाला। उससे भी उसकी मंशा शायद पूरी नहीं हुई तो मित्र रोशन और उसके साले अंकित पर हमला कर दिया। कुछ तो वजह होगी ही।

हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। इसके लिए पुलिस दीपक के व्यक्तिगत गतिविधि, पत्नी और बच्चों के व्यवहार के साथ शिक्षिका के मामले के लेकर केंद्रित कर रखा है। पुलिस के पास दीपक की गतिविधियों को लेकर सूचनाएं दोस्तों की ओर से मिलनी शुरू हो गई जिसे प्वाइंट बाई प्वाइंट नोट किए जा रहे हैं। ऐसी जानकारी पुलिस तक है कि वह कुछ दिनों से डयूटी भी नहीं जा रहा था। कुछ माह पहले वह शिमला भी पत्नी और बच्चों के साथ गया था। दीपक का पत्नी के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था और दीपक काफी गुस्सैल स्वाभाव का था। अपनी बातों के सामने किसी को नहीं लगाता था। बात-बात पर उलझ जाता था। मन का बढ़ा था। वीणा के साथ एक बार बहुत मारपीट भी उसने की थी। शराब सेवन का आदी था।

दीपक शिक्षिका के साथ आना-जाना करता था या नहीं

परसुडीह के संत रोबर्ट स्कूल से ही उसकी पढ़ाई हुई है ।दो साल से शिक्षिका रिंकी घोष उसके घर पढ़ा रही थी। दीपक कुमार अपने दोस्तों के यहां आयोजित समारोह में पत्नी को नहीं ले जाता था। दो माह पहले भी वीणा की पिटाई दीपक ने की थी। पुलिस ये पता लगा रही कि दीपक शिक्षिका के साथ आना-जाना करता था या नहीं। दोनों के माेबाइल पर बातचीत होती थी या नहीं। मिलना-जुलना होता था या नहीं। शिक्षिका के मोबाइल को पुलिस ने स्वजनों से मंगवाया है। घटना के दिन शिक्षिका ने मोबाइल घर में छोड़ दिया था। शिक्षिका के मोबाइल से कुछ राज खुल सकते हैं।

रोशन और अराध्या की शादी दीपक ने ही कराई

परिवार में कलह किस मामले को लेकर होते थे। वजह क्या थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।दीपक का मित्र रोशन है। रोशन और अराध्या की शादी दीपक ने ही कराई थी। दोनों उसके कदमा आवास में भी कई दिन तक रहे। रोशन और दीपक के पास दो भारी ट्रक है। दोनों व्यवसाय करते हैं। रोशन और दीपक दोनों एक-दूसरे से की गतिविधि से वाकिफ हैं। ऐसा माना जा रहा कि रोशन ने दीपक की कुछ व्यक्तिगत जानकारी स्वजनों के बीच शेयर की थी जिसको लेकर रोशन के निशाने पर दीपक था।

कदमा आवास से गमछा बरामद किया फोरेंसिक विभाग ने

घटनास्थल से फोरेंसिक विभाग की टीम ने एक गमछा बरामद किया है जिस पर खून और सीमन भी लगे हुए हैं। शिक्षिका के हाथ पर चाकू से भी प्रहार किए जाने के जख्म मिले हैं।

राज अब भी बरकरार, शक और संभावना तलाश रही पुलिस

कदमा थाना क्षेत्र तीस्ता रोड के एक क्वार्टर में हुए वीणा देवी, उसकी दो पुत्रियों और ट्यूशन शिक्षिका रिंकी घोष की हत्या मामले का राज अब भी बरकरार है। शक और संभावना पर कारण को पुलिस तलाश रही है। पास-पड़ोस के लोगों से पूछताछ में कुछ ऐसा छन कर नहीं निकला जिससे हत्या के कोई एक कारण पर पुलिस का अनुसंधान आगे बढ़े। हत्या आरोपित टाटा स्टील कर्मचारी दीपक कुमार गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। पुलिस टीम शहर से बाहर भी गई है। उसके खिलाफ हत्या की प्राथमिकी वीणा देवी के भाई कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक संख्या एक के निवासी आनंद कुमार की शिकायत पर कदमा थाना में दर्ज की गई है। वहीं जानलेवा हमले में गंभीर रूप से जख्मी टेल्को निवासी रौशन कुमार के साले अंकित कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका टीएमएच में आपरेशन किया गया।

chat bot
आपका साथी