गैंगस्टर अखिलेश सिंह का भाई अमलेश सिंह बरी, श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर हुई थी फायरिंग Jamshedpur News

श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर फायरिंग के मामले में गैंगस्‍टर अखिलेश सिंह के भाई को जमशेदपुर की अदालत ने साक्ष्‍य के अभाव में बरी कर दिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 02:59 PM (IST)
गैंगस्टर अखिलेश सिंह का भाई अमलेश सिंह बरी, श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर हुई थी फायरिंग Jamshedpur News
गैंगस्टर अखिलेश सिंह का भाई अमलेश सिंह बरी, श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर हुई थी फायरिंग Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  अपर जिला सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह की अदालत ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के भाई अमलेश सिंह को श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के साकची आम बागान आवास पर फायरिंग के मामले में बरी कर दिया। अमलेश सिंह की ओर से अधिवक्ता रंजनधारी सिंह ने कोर्ट में दलील दी। मामले में शिकायकर्ता पुलिसकर्मी समेत पांच की गवाही हुई। घटना 5 मई 2008 की है।

आशीष डे के आवास पर पुलिसकर्मी तैनात थे। बाइक सवार अपराधी आवास पर फायरिंग कर भाग निकले थे। अखिलेश सिंह और अमलेश सिंह समेत कई पर साकची थाना में पुलिसकर्मी उदय सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जब घटना हुई थी। अमलेश सिंह आशीष डे की हत्या के मामले में जेल में बंद था। अखिलेश सिंह फरार था। आशीष डे की हत्या दो फरवरी 2007 को साकची के आम बागान में गोली मारकर कर दी गईं थी। इसके बाद ही 2008 में उनके घर पर गोली चलाई गई थी ताकि लोग डर जाएं और उन पर चल रहा केस कमजोर पड़ जाए। पुलिस ने फायरिंग मामले में अमलेश सिंह को 2010 को रिमांड किया था। इस मामले में आरोपित बंटी जायसवाल को भी साक्ष्य के अभाव में पहले ही बरी किया जा चुका है।  

chat bot
आपका साथी