आजादी के बाद पहली बार बनेगी पुलिया

प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में ब्रिटिश काल में बनी पुलिया का पुन निर्माण होगा। इस पुलिया से 25 गांव के ग्रामीण शहर से जुड़े हैं। पुलिया का निर्माण होने से 25 गांव के ग्रामीणों में खुशी है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:00 AM (IST)
आजादी के बाद पहली बार बनेगी पुलिया
आजादी के बाद पहली बार बनेगी पुलिया

संसू, मुसाबनी : प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में ब्रिटिश काल में बनी पुलिया का पुन: निर्माण होगा। इस पुलिया से 25 गांव के ग्रामीण शहर से जुड़े हैं। पुलिया का निर्माण होने से 25 गांव के ग्रामीणों में खुशी है। पंचायत फॉरेस्ट ब्लॉक के लोगों को अब टूटी पुलिया से राहत मिलेगी। ब्रिटिश काल में बनाए गए इस पुलिया का निर्माण पुन: कराया जा रहा है। इस पुलिया से होकर 25 गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं। हर वर्ष ग्रामीण श्रमदान कर इस पुलिया की मरम्मत करते हैं। इस बार भी ग्रामीणों ने श्रमदान कर पुलिया की मरम्मत की है। जिप सदस्य ने विधायक को बताई समस्या : गांवों के लोगों ने क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी को ब्रिटिश काल में बनायी गई पुलिया के जर्जर होने की जानकारी दी थी। जिला परिषद सदस्य ने विधायक रामदास सोरेन को इस मामले की जानकारी देकर जर्जर पुलिया का निर्माण कराने का आग्रह किया था। विधायक ने फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत की तीन पुलिया के निर्माण के लिए अनुशंसा की थी। अब विधायक की अनुशंसा पर विभागीय स्तर से जल्द ही जर्जर पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। ब्रिटिश काल में निर्मित पुलिया की कभी नहीं हुई मरम्मत : कुलामाड़ा पुलिया का निर्माण ब्रिटिश काल में कराया गया था। इसके बाद विभागीय स्तर पर पुलिया की कभी मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीण श्रमदान कर हर वर्ष पुलिया की मरम्मत करते हैं। यह पुलिया गांव से मुख्य सड़क को जोड़ती है। ब्रिटिश काल में निर्मित इस पुलिया को ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाया है। खासकर बारिश के दिनों में पुलिया के ऊपर पानी का बहाव होता है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। खासकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाई होती है। एंबुलेंस भी इस पुलिया को क्रॉस नहीं कर पाता है। ग्रामीण किसी प्रकार मरीज को पुलिया पार लाकर एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल तक पहुंचाते हैं। पिछले दिनों टूट गया था शहर से संपर्क : ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में पुलिया पूरी तरह पानी में डूब गया था। तीन दिनों तक 25 गांव के ग्रामीणों का संपर्क शहर से टूट गया था। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी