IRCTC Indian Railways : एक साथ ही तीन सीनियर सिटीजन कर रहे हैं ट्रेन से यात्रा, कैसे मिलेगा लोअर बर्थ, जाने क्या मिला जवाब

IRCTC कोरोना काल में ट्रेन काफी कम चल रही है। जो चल भी रही है वह स्पेशल है। यात्रियों को रिजर्वेशन मिलने में असुविधा हो रही है। अगर कोई तीन सीनियर सिटीजन सफर कर रहे हैं तो कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जा रहा है। जानिए रेलवे का जवाब...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 03:43 PM (IST)
IRCTC Indian Railways : एक साथ ही तीन सीनियर सिटीजन कर रहे हैं ट्रेन से यात्रा, कैसे मिलेगा लोअर बर्थ, जाने क्या मिला जवाब
एक साथ ही तीन सीनियर सिटीजन कर रहे हैं ट्रेन से यात्रा

जमशेदपुर : भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हर दिन 40 करोड़ लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। कोई दैनिक कामकाज के लिए ऑफिस जाते हैं तो कुछ छुट्टी बिताने के लिए निकलते हैं। कई ऐसे भी यात्री होते हैं जो सीनियर सिटीजन हैं और इनकी सबसे बड़ी परेशानी होती है कि एक टिकट पर दो से अधिक यात्री होने पर उन्हें लोअर सीट नहीं मिलती। जबकि सीनियर सिटीन की परेशानी होती है कि उन्हें ऊपर वाले बर्थ में बार-बार चढ़ने उतरने में परेशानी होती है। उन्हें बार-बार टॉयलेट जाना होता है। एक यात्री ने पिछले दिनों ट्वीट कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यह सवाल किया था।

हर सीनियर सिटीजन को दी जाए लोअर बर्थ

संबधित यात्री का तर्क था कि जब भी को सीनियर सिटीजन ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट ले तो उन्हें प्राथमिकता के तहत लोअर सीट ही दी जाए। क्योंकि सीनियर सिटीजन को ऊपरी बर्थ पर चढ़ने और उतरने में परेशानी होती है जबकि युवा ऐसा आसानी से कर सकते हैं इसलिए रेलवे इसका न सिर्फ ख्याल करे बल्कि अपने सिस्टम में सुधार भी करे।

Sir, Lower berth/Sr. Citizen quota berths are lower berths earmarked only for male age of 60 years and above/female age of 45 years and above, when traveling alone or two passengers ( under mentioned criteria traveling on one ticket. 1/2

-IRCTC Official— Indian Railways Seva (@RailwaySeva) September 11, 2021

आईआरसीटीसी ने दिया जवाब, वर्तमान में भी है सुविधा

उक्त यात्री की ट्वीट पर आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने जवाब दिया कि ऑनलाइन बुकिंग पर अब भी यह सुविधा है। जब भी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन या 45 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला यात्रा करते हैं तो उन्हें लोअर बर्थ ही दिया जाता है। लेकिन जब एक टिकट पर दो से अधिक सीनियर सिटीजन यात्रा करते हैं तो सिस्टम केवल दो सीनियर सिटीजन को ही लोअर बर्थ देता है जबकि सिस्टम के अनुसार तीसरे यात्री को मिडिल या अपर बर्थ मिलेगा। लेकिन जब वे अलग से टिकट बनाते हैं तो अकेले सीनियर सिटीजन को भी लोअर बर्थ दिया जाता है क्योंकि एक टिकट में एक ही कूपे में सभी यात्रियों को एक साथ हम यात्रा करने की सुविधा देते हैं। जिसमें दो ही लोअर बर्थ होता है। ऐसे में सिस्टम केवल दो सीनियर सिटीजन को ही लोअर बर्थ उपलब्ध कराता है।

टिकटों में रियायत का प्रस्ताव अभी नहीं

देश में शिक्षक, युद्ध विधवाएं, पुरस्कार विजेता, कलाकार, खिलाड़ी, किसान, चिकित्सा पेशेवर और युवाओं को ट्रेनों में यात्रा के दौरान टिकट पर 50 प्रतिशत की रियायत मिलती है। लेकिन कोविड 19 के बाद मिलने वाली सभी रियायतों को बंद कर दिया गया है। पिछले दिनों राज्यसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल रियायतों को वापस बहाल करने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी