Train में सफर करना है तो इस तरह करें फटाफट टिकट बुक, 12 % डिस्काउंट भी मिलेगा

एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है तो दूसरी तरफ ट्रेनें भी पटरी पर लौट रही है। अगर आप लंबे समय से सफर नहीं किया है तो प्लान कर लीजिए क्योंकि आईआरसीटीसी व अमेजन मिलकर आपको ट्रेन टिकट में डिस्काउंट दे रही है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:41 AM (IST)
Train में सफर करना है तो इस तरह करें फटाफट टिकट बुक, 12 % डिस्काउंट भी मिलेगा
Train में सफर करना है तो इस तरह करें फटाफट टिकट बुक

जमशेदपुर : अगर आपको दिल्ली, मुंबई या फिर किसी भी राज्य में जाना हो तो सबसे पहले आपको टिकट की जरूरत पड़ेगी। बिना टिकट आप कहीं भी यात्रा नहीं कर सकते। बिना टिकट अगर आप ट्रेन में पकड़े जाते हैं तो आपको ऊपर सख्ती से कार्रवाई होती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। टिकट आपको आराम से मिल जाएगी।

IRCTC या अमेजन एप का करे प्रयोग

इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट या एप पर जाना होगा। इसके द्वारा आप बुकिंग करा सकते हैं। अगर इसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो जान लीजिए। ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon. दरअसल, पिछले वर्ष amazon ने इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की थी जिसमें ग्राहकों को amazon के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा दी गई थी। इसके माध्यम से यात्री एंड्रॉइड और ios यूजर amazon ऐप के जरिए घर पर आराम से बैठकर अपने लिए ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।

12 फीसद मिलता है डिस्काउंट

सबसे अच्छी बात यह है कि amazon ऐप के जरिए अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको 12 फीसद की छूट भी मिलती है, जो अधिकतम 120 रुपए होगा। लेकिन, इसके लिए आपको प्राइम मेंबर होना होगा। वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर नहीं है तो आपको 10 फीसद की छूट मिलेगी यानी 100 रुपए।

amazon से इस तरह करें टिकट बुक

सबसे पहले amazon ऐप पर जाएं। इसके बाद amazon pay टैब पर जाएं। फिर बुक टिकेट में जाकर ट्रेन ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस दौरान जहां जाना हो उसका डिटेल और तारीख टाइप करें। किस श्रेणी में आपको जाना है, उसका विकल्प चुनें। अगर आपको एसी की टिकट चाहिए तो ऐप में दिए गए बॉक्स में चेक करना होगा। इसके बाद यूजर्स को find trains पर टैप करना होगा। यहां आपको कई ट्रेन विकल्प में मिल जाएंगे। फिर यह ऐप आपको ट्रेन की उपलब्धता और रूट्स की जानकारी देगी। आप जनरल, वरिष्ठ नागरिक या फिर महिला में से कोई कैटेगरी चुन सकते हैं। इसके बाद आपको अपने IRCTC के लॉगइन क्रिडेंशियल्स डालने होंगे। अगर आपका IRCTC का एकाउंट नहीं है तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपना एकाउंट बना सकते हैं। जब आप IRCTC के लॉगइन क्रिडेंशियल्स से लॉगइन कर लेंगे तो आप अपने मुताबिक पेमेंट विकल्प को चुनकर भुगतान कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी