BONUS टीएसपीडीएल में 75,616 रुपए तक बोनस, हुआ समझौता Jamshedpur News

न्यूनतम 40565 व अधिकतम 75616 रुपए मिलेंगे। पिछले साल कर्मचारियों का अधिकतम राशि 65756 रुपये जबकि न्यूनतम 28547 रुपये बोनस मिला था।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 09:19 PM (IST)
BONUS  टीएसपीडीएल में 75,616 रुपए तक बोनस, हुआ समझौता Jamshedpur News
BONUS टीएसपीडीएल में 75,616 रुपए तक बोनस, हुआ समझौता Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) के कर्मचारियों को 18 प्रतिशत बोनस मिलेगा। मंगलवार को देर शाम वित्तीय सत्र 2018-19 के बोनस समझौते पत्र पर प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।

समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 40,565 व अधिकतम 75,616 रुपए मिलेंगे। पिछले साल कर्मचारियों का अधिकतम राशि 65,756 रुपये जबकि न्यूनतम 28,547 रुपये बोनस मिला था। बोनस की राशि तीन अक्टूबर को कर्मचारियों के बोनस खाते में भेज दी जाएगी।

बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से एमडी अब्राहम स्टीफंस, उपाध्यक्ष ऑपरेशन ओमप्रकाश, सीएचआरओ ऑपरेशन एस अनंत रामा कृष्णन, जीएम अश्विनी कुमार, एचआर-आईआर हेड शेखर झा, सीनियर मैनेजर प्रियंका पांडेय, मुकुंद भट्ट व यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार, महासचिव अमन जी, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, सहायक सचिव बीडी सिंह, अनीस झा, अध्यक्ष के सलाहकार त्रिदेव सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, कमेटी मेंबर शशिभूषण मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, उपेंद्र राय, राजेश कुमार, रंजन मिश्रा, मनोज सिंह, बीडी सिंह आदि ने हस्ताक्षर किए।

chat bot
आपका साथी