कोरोना काल में शव को मिला हिदू-मुस्लिम समुदाय का कंधा

माहुलबेड़ा के रहने वाले 76 वर्षीय दुलार लोहार का गुरुवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार करने में हिदू मुसलमान दोनों ने आपसी सहयोग कर मिसाल पेश की..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:30 AM (IST)
कोरोना काल में शव को मिला हिदू-मुस्लिम समुदाय का कंधा
कोरोना काल में शव को मिला हिदू-मुस्लिम समुदाय का कंधा

संसू, मुसाबनी : माहुलबेड़ा के रहने वाले 76 वर्षीय दुलार लोहार का गुरुवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार करने में हिदू मुसलमान दोनों ने आपसी सहयोग कर मिसाल पेश की। लोगों ने बताया कि मुस्लिम बहुल माहुलबेड़ा में दुलाल लोहार 35 वर्षों से रहते थे। उनके परिवार में उनकी बूढ़ी पत्नी व एक पैर से लाचार बेटा है। इस गरीब परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। गुरुवार की रात लकवा ग्रस्त दुलाल लोहार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह दु:खद खबर सुनकर आसपास की मुस्लिम महिलाएं उनके घर पहुंची और उनकी पत्नी को इस दुख की घड़ी में सहारा दिया। उसके बाद शुक्रवार को आसपास के मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बगल के केला बागान से अपने परिचित हिदू युवकों को खबर दी, उसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने मानवता के नाते इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए आपसी सहयोग से स्वर्णरेखा नदी के किनारे हिदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार में हिदायत हुसैन उर्फ मुन्ना खान, मोहम्मद इमाम, मुख्तार हुसैन, हैदर हुसैन, केला बागान के राजू गायन, अशोक राव, साधु मनसुख, लोकेश आदि ने कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल समय में इंसानियत का परिचय देते हुए उनका अंतिम संस्कार किया। नगर पंचायत में चलाया स्वच्छता अभियान : नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी देवलाल उरांव के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में नाली एवं सड़क की सफाई की गई भवन निर्माण के लिए सड़क पर जहां-तहां रखी गई सामग्रियों को हटाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनिस सलाम ने बताया कि नगर विकास विभाग के सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भवन निर्माण सामग्री को हटाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर निर्माण सामग्री रखता है तो इस संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नगर पंचायत प्रशासन उन पर कार्रवाई करेगा। मुसाबनी बाजार में चला मास्क जांच अभियान : मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने कोरोना महामारी की संक्रमण से बचाव के लिए शुक्रवार की दोपहर मुसाबनी बाजार एवं बस स्टैंड क्षेत्र में मास्क चेकिग अभियान चलाकर लोगों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए एक ही उपाय है शारीरिक दूरी व मास्क जरूर पहने। बिना मास्क के दिखे तो दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ लगातार सुबह, दोपहर, शाम व रात्रि में भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद एवं अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी ने भी बाजार में सघन जांच अभियान चलाकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कई दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई।

chat bot
आपका साथी