अटल पार्क में चार अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाएगा उद्गम

संसू आदित्यपुर सामाजिक संगठन उद्गम चार अप्रैल को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में मेगा रक्तदान ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:30 AM (IST)
अटल पार्क में चार अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाएगा उद्गम
अटल पार्क में चार अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाएगा उद्गम

संसू, आदित्यपुर : सामाजिक संगठन उद्गम चार अप्रैल को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में मेगा रक्तदान शिविर लगाएगा। शिविर में 1500 यूनिट रक्तसंग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को आदित्यपुर अटल पार्क में आयोजित संगठन की कोर कमेटी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। उदगम संस्था की संरक्षक सोनिया सिंह एवं नगर निगम के उपमहापौर अमित सिंह ने कहा कि संस्था ने शुरू से ही सामाजिक काम किया है। इसको लेकर अबतक पांच बार रक्तदान शिविर लगाया गया है। कोरोना काल में संस्था की ओर से निगम के 35 वार्ड में सूखा राशन का वितरण किया गया था। बैठक में पार्षद रिकु राय, राजरानी महतो, पिकी महतो, अभिजीत महतो, ब्राजोराम हांसदा, नील पद्मा विश्वास, धीरेन महतो, डा. नथुनी सिंह, विक्रम किस्कू , भाजपा नेता बबलू सिंह, बिरेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी झा, रंजन दास, टीम संर्घष के अर्जित सरकार, ब्लड़ बैक के जीएम संजय चौधरी आदि उपस्थित थे।

गम्हरिया जांच शिविर में मिले 42 मोतियाबिद पीड़ित

संसू, गम्हरिया : पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड पांच स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पार्षद सिद्धनाथ यादव के प्रयास से आयोजित शिविर में 180 व्यक्तियों की नेत्र जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। इस दौरान 42 मोतियाबिद पीड़ित मिले। इनका निश्शुल्क आपरेशन सोमवार को पूर्णिमा नेत्रालय में कराया जाएगा। शिविर के आयोजन में पूर्व पार्षद संध्या देवी, निशा सिंह, पिटू सिंह, आलोक कुमार, शुभम शर्मा, प्रेम शर्मा, श्याम बिहारी लाल, प्रमोद सिन्हा, बाबू मिश्रा, रिकू ठाकुर, दिनेश शर्मा, विनोद सिंह, रविदर सिंह, मंटू यादव, गणपति माता, महेश वर्मा, महेश्वर महतो, ददन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी