पंचायत चुनाव कराने को ले भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित करने जेपीएससी पीटी परीक्षा रद करने एवं ठप पड़े विकास कार्यों को चालू करने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपाइयों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीडीओ कार्यालय में मांग पत्र भी सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:00 AM (IST)
पंचायत चुनाव कराने को ले भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
पंचायत चुनाव कराने को ले भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

संसू, चाकुलिया : राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित करने, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद करने एवं ठप पड़े विकास कार्यों को चालू करने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपाइयों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीडीओ कार्यालय में मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र सौंपने वालों में चाकुलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो साधन मलिक गोपन परिहारी श्यामसुंदरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय माली दुर्गा पथ गिरी मोहन सोरेन बनवारी दास आदि शामिल थे। मांग पत्र में मुख्य रूप से राज्य में अविलंब पंचायत चुनाव करवाना, जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई धांधली की जांच करते हुए परीक्षा रद करना, बढ़ते उग्रवाद पर पूर्ण नियंत्रण पाना, किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटलधान का समर्थन मूल्य देना तथा पिछले वर्ष की बकाया राशि का जल्द भुगतान करना, 50,000 तक का कृषि ऋण माफ करना, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करना, पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार बंद करने समेत अन्य मांगे शामिल थी। भाजपा ने 15 सूत्री मांगों को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन : भाजपा प्रदेश नेतृत्व के तय कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के निर्देशानुसार बहरागोड़ा एवं बड़शोल मंडल के भाजपा नेताओं द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को पंचायत चुनाव अबिलंब कराने समेत 14 सूत्री मांग की ज्ञापन सौंपा।इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी सह जिला महामंत्री देबदत्त साव,बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर,बरसोल मंडल आशीष महापात्र, महामंत्री भक्तिश्री पांडा एबं उत्पल पैरा, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपंकर साव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुइयां, जिला कार्यसमिति सदस्य अशिम कुंडू, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौतम बांसुरी, उपाध्यक्ष स्वरूप पाणिग्रही, वरिष्ठ नेता मिहिर दलाई, माणिक राय, मनोज पाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी