भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने यूसिल के सीएमडी को पत्र लिख स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी के जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष व‌र्द्धमान गुप्ता उर्फ टुन्नू ने यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक चंद्रू कुमार असनानी को पत्र लिखकर यूसिल अस्पताल जादूगोड़ा से बाजार गेट नाला तक खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:10 AM (IST)
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने यूसिल के सीएमडी को पत्र लिख स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने की मांग की
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने यूसिल के सीएमडी को पत्र लिख स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने की मांग की

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : भारतीय जनता पार्टी के जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष व‌र्द्धमान गुप्ता उर्फ टुन्नू ने यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक चंद्रू कुमार असनानी को पत्र लिखकर यूसिल अस्पताल जादूगोड़ा से बाजार गेट नाला तक खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है। सभी स्ट्रीट लाइट यूसिल कंपनी की ओर से करीब दो वर्ष पूर्व राहगीरों की सुविधा व यूसिल की सुरक्षा के उद्देश्य से लगाए गए थे। परंतु एक वर्ष बाद ही देखरेख के आभाव में पांच स्ट्रीट लाइट खराब हो गए। इससे पूर्व यूसिल के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। परंतु उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है। रात्रि आठ बजे के बाद अस्पताल चौक से लेकर बाजार गेट नाला तक अंधेरा रहता है। इससे सड़क दुर्घटना व अपराधिक घटनाओं की प्रबल संभावना है। व‌र्द्धमान गुप्ता ने सीएमडी से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस दिशा में सकारात्मक पहल कर खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाए। समरसेबल पंप की चोरी से गोदाम निर्माण कार्य में हो रही परेशानी : पिछले दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग मद से स्वीकृत एख हजार एमटी के निर्माणाधीन स्थल से समरसंबल पंप की चोरी हो गई थी। प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समीप गोदाम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। संवेदक ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। समरसेबल पंप चोरी होने से निर्माण कार्य कराने में काफी परेशानी हो रही है। गोदाम निर्माण कार्य का आनलाइन शिलान्यास 12 फरवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो व जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह ने किया था।

chat bot
आपका साथी