किसानों की समस्याओं का जल्द हो समाधान : भाजपा

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक को एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 09:10 AM (IST)
किसानों की समस्याओं का जल्द हो समाधान : भाजपा
किसानों की समस्याओं का जल्द हो समाधान : भाजपा

संस, घाटशिला : भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक को एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे। भाजपा ने किसानों के प्रति झारखंड सरकार के रवैये को उदासीन एवं असहयोगात्मक बताया है। किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द करने की मांग की है। राज्यपाल से मांग की है कि सरकार जिला उपायुक्त के माध्यम प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर वास्तविक किसानों को निबंधित करे, सभी का ऋण माफ हो, एनपीए खाताधारी किसानों का भी ऋण माफ किया जाए, 90 फीसद अनुदान पर ससमय खरीफ एवं रबी फसल का प्रामाणिक बीज उपलब्ध कराया जाए, राज्य में मानसून के अनियमित रहने से सुखाड़, ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए है उन्हें आपदा राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराई जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पुन: शुरू कराया जाए, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को पुन: शुरू किया जाए, 90 फीसद अनुदान पर देसी नस्ल की दुधारू गाय उपलब्ध कराई जाए, जिले में बंद पड़े मिल्क प्रोसेसिग यूनिट को तुरंत चालू कराते हुए गो पालक किसानों से उचित मूल्य पर दूध की खरीदारी शुरू की जाए, केंद्र से प्राप्त कृषि कार्य योजना की राशि 100 फीसद किया जाए, धान खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाया जाए और 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जाए, राज्य में अव्यवस्थित बीज गुणक प्रक्षेत्र (कृषि फॉर्म) को बेहतर करते हुए मॉडल फॉर्म के रूप में विकसित किया जाए तथा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया जाए कि किसानों को संबंधी मालगुजारी जमा करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के कोल्हान प्रभारी बबलू प्रसाद, विजय पांडेय, राजकुमार कर, दुर्गा गिरी, सदानंद मइति, हिमांशु मिश्रा, भक्तश्री पंडा, सुनील नाथ,महादेव बैठा, रूपेश कुमार सिंह, संजय तिवारी, मुकेश भगत, सूजन मन्ना, निमाय दास, स्वागतो चक्रवर्ती समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी