बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार की मौत

मुसाबनी-जादूगोड़ा मुख्य सड़क रोआम गांव के समीप एक डाला टेंपो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार डाला टेंपो जेएच 10 बीआर- 4773 मुसाबनी से जादूगोड़ा की ओर आ रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:30 AM (IST)
बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार की मौत
बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार की मौत

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : मुसाबनी-जादूगोड़ा मुख्य सड़क रोआम गांव के समीप एक डाला टेंपो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार डाला टेंपो जेएच 10 बीआर- 4773 मुसाबनी से जादूगोड़ा की ओर आ रही थी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार जेएच 05सीवी 1661 सह कुलगोड़ा निवासी समीर सुंडी (20) अपने दो दोस्त पुलिस हो (20) और गोपाल मुर्मू (25) के साथ किसी काम से मुसाबनी की ओर से जा रहे थे। रोआम गांव के समीप दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना में समीर सुंडी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को केन्दाडीह स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी में ही मृतक का घर है। घटना की जानकारी उनके परिजनों को मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। वही परिजन व स्थानीय लोगो ने मुसाबनी-जादूगोड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया है। सूचना मिलने पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन लोग घायल : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रोमाशोली रोड में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन घायल हो गए. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को एमजीएम रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रोमाशोली निवासी शंकर हांसदा अपनी पत्नी जोबा हांसदा एवं भाई मोसो हांसदा के साथ अपने घर जा रहा था। रोमाशोली जाने की रोड के मोड में अचानक सामने से एक तेज गति ट्रेलर की चपेट में वह आ गया। जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े. दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पीएसआई अर्जुन यादव ने 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। शंकर हांसदा का एक हाथ टूट गया है तथा मोसो के सिर में भी चोट है। बेहतर इलाज के लिए दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया। सीएचसी पहुंचे झामुमो नेता अर्जुन हांसदा ने बताया कि रोमाशोली रोड में कई वाहन तेज गति से चलने के कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों को मुआवजा दिलाया जाएगा। इस मौके पर झामुमो के चैतन्य मुर्मू, विक्रम सोरेन सुधीर मुर्मू, राम बास्के, नरेन सोरेन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी