पूर्वी सिंहभूम में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 01:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 01:01 PM (IST)
पूर्वी सिंहभूम में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पूर्वी सिंहभूम में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापामारी अभियान चलाया। इससे माफियाओं में हड़कंप मच गया। सबसे पहले टीम ने घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के कपागोरा गांव में छापेमारी कर वहां शराब की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त किया। इस दौरान 60 लीटर स्प्रीट और 63 विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब की 40 बोतलें जब्त की गई। हालांकि, यहां कोई पकड़ में नहीं आया। जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में ट्यूब कंपनी गेट के समीप छापेमारी में सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। यहां अरुणाचल प्रदेश में बनाई गई शराब अवैध ढंग से बेची जा रही थी। टीम ने बेचनेवाले बिनानाथ मुखी को गिरफ्तार कर लिया। जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित उरांव बस्ती व सीतारामडेरा स्थित छायानगर में भी छापेमारी की गई। यहां से 14 बोतल शराब के अलावा शराब बनानेवाली सामग्री जब्त की गई। साथ ही शराब बनाने के आरोपित मुखलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपितों को मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर की बर्मामाइंस पुलिस ने रेलवे कैरेज कॉलोनी में छापेमारी कर 20 लीटर महुवा शराब के साथ के कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया। उत्पाद विभाग की टीम एक सप्ताह से व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है। इस दौरान कुल 12 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। छापेमारी टीम में अभिषेक आनंद, प्रकाश मिश्रा, प्रेम प्रकाश, रंजन तिवारी, देवेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी