समृद्धि उत्सव में बांटी गई तीन करोड़ की परिसंपत्तिया

बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में सोमवार को शहरी समृद्धि उत्सव में लगे स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में तकरीबन तीन करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्तियों का वितरण नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय के हाथों हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:00 AM (IST)
समृद्धि उत्सव में बांटी गई तीन करोड़ की परिसंपत्तिया
समृद्धि उत्सव में बांटी गई तीन करोड़ की परिसंपत्तिया

150 महिला एसएचजी को फंड- 15 लाख रुपये

60 महिला एसएचजी को स्टार्टअप किट- एक लाख 80 हजार रुपये

100 लोगों को बैंक ऋण- एक करोड़ 20 लाख रुपये

50 लोगों को मुद्रा लोन- 25 लाख रुपये

दो विकलांगों को ई रिक्शा- दो लाख 80 हजार रुपये

15 महिलाओं को सिलाई मशीन- एक लाख पांच हजार रुपये

- 15 महिलाओं को ब्यूटीशियन किट- 37 हजार 500 रुपये

साई ब्यूटी की तरफ से 300 महिलाओं को ट्रेनिंग किट- एक लाख 50 हजार रुपये

साई ब्यूटी की तरफ से 65 महिलाओं को किट- 65 हजार रुपये

1000 सुकन्या योजना- 50 लाख रुपये

--

ये भी बंटा

-1500 मजदूरों को बंटा लेबर कार्ड

- 120 लोगों को ईएसटी प्रमाण पत्र

- 1500 लोगों को आयुष्मान कार्ड

- एक लाभुक को उज्जवला गैस (2000 लाभुकों को बांटने का काम शुरू)

- 1000 लाभुक को पीएम सुरक्षा बीमा योजना

- 250 को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना

- 2000 फुटपाथी दुकानदारों को स्ट्रीट वेंडर आइकार्ड

- 100 लोगों को अटल पेंशन जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में सोमवार को शहरी समृद्धि उत्सव में लगे स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में तकरीबन तीन करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्तियों का वितरण नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय के हाथों हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार के भाषण से हुई। मानगो नगर निगम के विशेष अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उपायुक्त ने परिसंपत्ति वितरण किया। मंच पर सांकेतिक रूप से कुछ लाभुकों को चेक और अन्य चीजें दी गई। बाकी लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने का काम शुरू कर दिया गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपये का रिवाल्विंग फंड, 3000 रुपये कीमत की स्टार्ट अप किट (बक्सा, ताला, चाबी, दरी, घड़ी, कैलकुलेटर, स्टेपलर, नोटबुक, पेंसिल, पेन, स्टांप पैड, बैनर आदि) दी गई। मंच पर दो लाभुकों गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा दिया गया। एक लाभुक को सुकन्या योजना में 5000 रुपये दिया गया और बाकी 1000 लोगों के खाते में रकम भेज दी गई। 500 लाभुकों के खाते में रकम भेजी जा रही है।

--

मंत्री ने बच्ची को खिलाई खीर

मंत्री सीपी सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत में एक मासूम बच्ची को खीर खिला कर अन्नप्राशन (मुंह जूठी) कराया। अब बच्ची मां का दूध छोड़ कर खाना खाने लगेगी। मंत्री चम्मच से बच्ची को खीर खिला रहे थे लेकिन, वो नहीं खा रही थी। बाद में अंगुली से खीर खिलाई।

chat bot
आपका साथी