लाभुकों को पीएम आवास योजना से वंचित होने के मामले की होगी जांच

घाटशिला प्रखंड के शहरी आठ पंचायतों के लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने का मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि इस मामले पर जांच के उपरांत नियमानुसार यथोचित कार्रवाई की जाएगी..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:30 AM (IST)
लाभुकों को पीएम आवास योजना से वंचित होने के मामले की होगी जांच
लाभुकों को पीएम आवास योजना से वंचित होने के मामले की होगी जांच

संस, घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के शहरी आठ पंचायतों के लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने का मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि इस मामले पर जांच के उपरांत नियमानुसार यथोचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक रामदास सोरेन ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक पत्र देकर घाटशिला के शहरी आठ पंचायतों के लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित होने की जानकारी दी थी। विधायक ने कहा कि पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री के आप्त सचिव ने जांच के उपरांत नियमानुसार यथोचित लाभ दिलाने का भरोसा दिया है। विदित हो कि घाटशिला प्रखंड के आठ पंचायत पूर्वी मउभंडार, पश्चिमी मउभंडार, उत्तरी मउभंडार, गोपालपुर, पावड़ा, घाटशिला, धरमबहाल व काशिदा पंचायत के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में लाभुकों ने विधायक रामदास सोरेन से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाने का आग्रह किया था। विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। इस मामले पर मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव ने जांच करवाने का भरोसा दिया है कि आखिर क्यों इन पंचायतों के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि इन पंचायतों के लाभुकों को भी जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। आइसीसी कंपनी टाउनशिप इलाके में सुबह बाधित रही जलापूर्ति : मउभंडार आइसीसी कंपनी टाउनशिप के कुछ इलाकों में शनिवार की सुबह जलापूर्ति बाधित रही। देर रात टुमांगडूंगरी विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर का ब्रेकर खराब हो जाने के कारण पानी की टंकी में जल संग्रह नहीं हो सका। इस वजह से सुबह टाउनशिप के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही। हालांकि सुबह आइसीसी के संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कुछ घंटों के अंदर ही खराबी को दुरुस्त किया। इसके बाद जल संग्रह का काम शुरू हुआ। दोपहर तक जलापूर्ति सामान्य रूप से शुरू कर दी गई थी। इधर सुबह जलापूर्ति बाधित होने से इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने चापाकलों से जल का संग्रह किया।

chat bot
आपका साथी