वैक्सीनेशन सेंटर का बीडीओ ने लिया जायजा

बीडीओ राजेश कुमार साहू ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में बने हिदी मध्य विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। साथी ही शिक्षकों को निर्देश दिया कि स्कूल के कमरा को साफ सुथरा करें..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:00 AM (IST)
वैक्सीनेशन सेंटर का बीडीओ ने लिया जायजा
वैक्सीनेशन सेंटर का बीडीओ ने लिया जायजा

संसू, बहरागोड़ा : बीडीओ राजेश कुमार साहू ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में बने हिदी मध्य विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। साथी ही शिक्षकों को निर्देश दिया कि स्कूल के कमरा को साफ सुथरा करें। बीडीओ ने कहा शुक्रवार को इस विद्यालय में 18 प्लस के ऊपर लोगों को पहला डोज वैक्सीन का दिया जाएगा। जिसमें लोगों यहां आकर वैक्सीन लेंगे। प्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। मुसाबनी में दो मिले पॉजिटिव : मुसाबनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह में बुधवार को शिविर में 132 लोगों की रैपिड एंटीजेन किट से जांच की गई। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभावती टोपनो ने बताया कि जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। आरटीपीसीआर के तहत 102 लोगों की जांच की गई । मुसाबनी बाजार में पुलिस का सर्च अभियान तेज : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने राज्य में 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके मुसाबनी बाजार में दुकानदार गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए चोरी-छिपे सामान की बिक्री कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर मुसाबनी थाना के एएसआइ भेष नंदन राय पुलिस जवानों के साथ बुधवार को मुसाबनी बाजार में सर्च अभियान चलाया। सामान बेचने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही गई। बिना वजह घूमने वालों को कड़ी फटकार लगायी। पुलिस ने बाजार व बस स्टैंड में मास्क जांच अभियान भी चलाया। धालभूमगढ़ में मिले 11 पॉजिटिव : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव पाए गए, जबकि विशेष अभियान के तहत रैपिड टेस्ट में पांच।। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम भी शामिल है । गुरुवार को विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत 146 लोगों की जांच की गई, जिनमें 84 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया जबकि 62 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया। रैपिड टेस्ट में पांच पॉजिटिव पाए गए। बीडीओ शालिनी खलखो ने बताया कि 8 मई को भेजे गए सैंपल में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है । सर्विलांस टीम द्वारा संक्रमित लोगों के घर जाकर उनकी निगरानी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी