बीडीओ ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर सभी बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर मुसाबनी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को बीडीओ सह सीओ सीमा कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 04:11 PM (IST)
बीडीओ ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
मतदाता जागरूकता रथ को रवाना करती बीडीओ सह सीओ सीमा कुमारी।

 मुसाबनी : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर सभी बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर मुसाबनी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को बीडीओ सह सीओ सीमा कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं त्रुटिरहित मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर प्रथम चरण में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर 28 एवं 29 नवम्बर को आयोजित की गई थी।

वहीं दूसरे चरण का दो दिवसीय शिविर 5 एवं 6 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस आलोक में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंड कार्यालय से रवाना किया गया। ताकि इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जा सके। जिससे वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य है 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ना है। ताकि एक भी मतदाता छूटे नहीं।

chat bot
आपका साथी