Bank Holidays in May : इस महीने 20 दिन में सात दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपना काम

Bank Holiday List अगर आपका बैंक का काम लटका हुआ है तो देर नहीं कीजिए। अगले 20 दिन में अलग-अलग शहरों में सात दिन बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी। हालांकि आनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेगी।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:42 AM (IST)
Bank Holidays in May : इस महीने 20 दिन में सात दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपना काम
20 दिन में सात दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपना काम

जमशेदपुर : Bank Holiday List: कोरोना महामारी का असर बैंकों पर भी पड़ा है। स्टाफ कम होने के बावजूद बैंक कर्मचारी काम कर रहे हैं। झारखंड में हाफ लॉकडाउन लगने के कारण ग्राहकों के लिए बैंक दोपहर दो बजे तक ही खुली रहती है। ऐसे में बैंक कर्मचारी के साथ ग्राहकों को भी काम निबटाने की जल्दबाजी होती है। वैसे तो मई महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद हैं, जिसमें से कई छुट्टियां पहले ही बीत चुकी है। अगले 20 दिनों में विभिन्न शहरों में कुल मिलाकर सात दिन बैंक बद रहेंगे। लेकिन राहत की बात यह है कि आनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

वैश्विक महामारी के कारण बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करा रही है। लेकिन वैसे ग्राहक जिनके पास आनलाइन बैंकिंग की सुविधा नहीं है, उन्हें अपना काम निबटाने के लिए बैंक तो जाना पड़ता है। कुछ जरूरी सेवाओं के लिए भी ग्राहकों को बैंक का रूख करना पड़ता है।

रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मई महीने में 12 दिन बैंक बद हैं। हालांकि कई छुट्टियां गुजर चुकी है। इसमें साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल हैं। 11 से 31 मई के बीच सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से कई बैंक ऐसे हैं, जो स्थानीय कारणों से बंद रहेंगे।

13 मई को ईद-उल-फितर के पवित्र अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बेलामपुर , जम्‍मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुम में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।

14 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती, रमजान ईद, बसवा जयंती, अक्षय तृतीया पर्व है।ष इस दिन बेलामपुर, जम्‍मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।

इसके अलावा 16 और 23 मई को रविवार और 22 मई को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

26 मई को बुद्ध पूर्णिमा है। इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्‍मू, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्‍ली, रामपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 30 मई को रव‍िवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी