जंगली जानवरों के सेंदरा पर लगे रोक : जमुना

प्रखंड के बड्डीकानपुर पंचायत अंतर्गत लावबेड़ा गांव में वन सुरक्षा समिति की बैठक निमाई मांडी की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पर्यावरण कार्यकर्ता पद्मश्री जमुना टुडू ने जंगल एवं जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:40 AM (IST)
जंगली जानवरों के सेंदरा पर लगे रोक : जमुना
जंगली जानवरों के सेंदरा पर लगे रोक : जमुना

संवाद सूत्र, चाकुलिया : प्रखंड के बड्डीकानपुर पंचायत अंतर्गत लावबेड़ा गांव में वन सुरक्षा समिति की बैठक निमाई मांडी की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पर्यावरण कार्यकर्ता पद्मश्री जमुना टुडू ने जंगल एवं जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जंगली जानवरों के सेंदरा पर रोक लगाई जाए। आने वाले दिनों में आदिवासियों का सेंदरा पर्व होने वाला है। उसमें परंपरा के मुताबिक सिर्फ पूजा पाठ किया जाए। किसी भी वन्य प्राणी का शिकार न किया जाए। जमुना ने जंगलों में हो रही आगलगी की घटनाओं पर चिता जताते हुए वन सुरक्षा समिति सदस्यों से चौकस रहने की अपील की। यह भी कहा कि अगर कोई जंगल में आग लगाता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसे कानूनन दंड मिलेगा। बैठक में शंकर सोरेन, कोंदा टुडू, चांद सोरेन, ठाकुरदास हेंब्रम, बुधराय टुडू, गंगाराम हेंब्रम, रागी सोरेन, धानो सोरेन, यदुनाथ मांडी, हरि सोरेन, गोपीनाथ सोरेन, मंजू टुडू, सरस्वती सोरेन, विमला सोरेन, सूरजमानी सोरेन, मालती टुडू, पानमनी हेंब्रम समेत अन्य लोग मौजूद थे। आंधी से उड़े सोलर प्लेट की हुई मरम्मत : पिछले गुरुवार को आई आंधी से राजाबासा गांव के सबर बस्ती में सोलर जलमीनार का सोलर प्लेट उखाड़ कर गिर गया था। सोलर का मरम्मत रविवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा कर दिया गया। मरम्मत के बाद गांव के 20 सबर परिवार को शुद्ध पेयजल मिलने लगा। गांव में आदिम जनजाति पेयजल योजना के तहत सोलर जल मीनार निर्माण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कराया गया था। सबर परिवार मजबूरी में खेत में बना कूप का गंदा पानी से प्यास बुझाने का समाचार दैनिक जागरण में रविवार को प्रमुख्ता के साथ समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया। मामले पर पेयजल व स्वच्छता विभाग ने संज्ञान लेते हुए सोलर प्लेट का मरम्मत रविवार को कर दिया।

chat bot
आपका साथी