बहरागोड़ा पुलिस ने 55 गोवंश के साथ जब्त किया कंटेनर

मंगलवार की सुबह लगभग 330 बजे बहरागोड़ा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने माटिहाना स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ-18 पर अवैध रूप से मवेशी लदे एक कंटेनर को जब्त किया। कंटेनर से जब्त 55 मवेशियों को चाकुलिया ध्यान फाउंडेशन गोशाला को सौंप दिया गया..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:00 AM (IST)
बहरागोड़ा पुलिस ने 55 गोवंश के साथ जब्त किया कंटेनर
बहरागोड़ा पुलिस ने 55 गोवंश के साथ जब्त किया कंटेनर

संसू, बहरागोड़ा : मंगलवार की सुबह लगभग 3:30 बजे बहरागोड़ा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने माटिहाना स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ-18 पर अवैध रूप से मवेशी लदे एक कंटेनर को जब्त किया। कंटेनर से जब्त 55 मवेशियों को चाकुलिया ध्यान फाउंडेशन गोशाला को सौंप दिया गया। इस दौरान कंटेनर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बहरागोड़ा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि ओडिशा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे एक कंटेनर को जब्त किया गया है। कंटेनर से 55 मवेशी जब्त किए गए। कंटेनर मालिक के खिलाफ तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि बहरागोड़ा थाना में योगदान देने के एक माह के अंदर थाना प्रभारी ने गोवंश की तस्करी करते कंटेनर को जब्त किया है। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा पुलिस ने मवेशियों से लदे कंटेनर को जब्त किया है। इस दौरान कंटेनर चालक फरार हो गया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। टीएमसी कार्यकर्ताओं को गलूडीह में नहीं घुसने देंगे: अमरदीप : बंगाल में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी नेता एवं कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों पर लगातार हो रहे हमले से आक्रोशित गालूडीह भाजपा मंडल कमेटी ने एक प्रेसवार्ता कर इसकी निदा की है। मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा ने कहा कि जनता का समर्थन स्वीकार योग्य है लेकिन जीत के बाद टीएमसी कार्यकर्ता जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों पर हमला कर रहे हैं वह निंदनीय है। धैर्य की परीक्षा ना ले टीएमसी, वरना भाजपा मंडल के कार्यकर्ता क्षेत्र में किसी भी टीएमसी नेता एवं कार्यकर्ता को घुसने नहीं देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी बंगाल के सरकार की होगी। प्रेसवार्ता के उपरांत बंगाल में हमले भाजपा कार्यकर्ता के निधन पर उनकी आत्म की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। प्रेसवार्ता में भाजपा जिला महा सचिव हराधन सिंह, अजय अग्रवाल, विदेश मुखर्जी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी