हाथियों से सुरक्षा को समुचित कदम उठाए विभाग

बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने गुरुवार को रांची में वन विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में हाथियों के उपद्रव एवं जानमाल की क्षति की समस्या से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:53 PM (IST)
हाथियों से सुरक्षा को समुचित कदम उठाए विभाग
हाथियों से सुरक्षा को समुचित कदम उठाए विभाग

संवाद सूत्र, चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने गुरुवार को रांची में वन विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में हाथियों के उपद्रव एवं जानमाल की क्षति की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने सचिव को बताया कि विगत डेढ़ वर्षो के दौरान मेरे क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा 14 निर्दोष लोगों की जान ली जा चुकी है। अनेक लोगों के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं तथा भारी पैमाने पर फसलों की बर्बादी की गई है। हाथियों का तांडव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। विधायक ने हाथियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए सचिव को 6 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा। इसमें जंगली हाथियों के प्रकोप से ग्रामीणों को बचाने के लिए बंगाल सरकार की तर्ज पर हाथी भगाओ दस्ते का गठन करने, प्रभावित गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने तथा वाच टावर बनवाने, मुआवजा देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने, मुआवजा राशि में बढ़ोतरी करने व घर के सामान उपकरण आदि की हाथियों द्वारा क्षति करने पर मुआवजा का प्रावधान करना शामिल है। उन्होंने सचिव से कहा कि बंगाल सरकार द्वारा दोनों राज्यों की सीमा पर ट्रेंच खोदने के कारण हाथियों का पारंपरिक मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस कारण बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का तांडव बढ़ा है। इसलिए बंगाल सरकार से संपर्क साध कर समस्या का निराकरण किया जाए।

chat bot
आपका साथी