किगफिशर एफसी बना फुटबॉल टूर्नामेट का फाइनल विजेता

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी ब्वायज क्लब पाथरगोड़ा की ओर से 51वां वार्षिक स्पोटर््स मीट सह फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन पाथरगोड़ा फुटबॉल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के जिला पार्षद बाघराय मार्डी कान्हू सामंत प्रधान सोरेन मुखिया सुनीता बानरा आदि उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:30 AM (IST)
किगफिशर एफसी बना फुटबॉल टूर्नामेट का फाइनल विजेता
किगफिशर एफसी बना फुटबॉल टूर्नामेट का फाइनल विजेता

संसू, मुसाबनी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी ब्वायज क्लब पाथरगोड़ा की ओर से 51वां वार्षिक स्पोटर््स मीट सह फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन पाथरगोड़ा फुटबॉल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, जिला पार्षद बाघराय मार्डी, कान्हू सामंत, प्रधान सोरेन, मुखिया सुनीता बानरा आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच किगफिशर एफसी बनाम सरायकेला एफसी के बीच खेला गया। रोमांचकारी मैच में किगफिशर फुटबॉल क्लब की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर सरायकेला एफसी की टीम, तृतीय स्थान पर एएसएससी सुरदा व चौथे स्थान पर बोकारो एफसी की टीम रही। मुख्य अतिथि ने किगफिशर एफसी की टीम को एक लाख लाख नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। उपविजेता सरायकेला टीम को 70 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी तृतीय एवं चौथे स्थान पर टीम को 40 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, गोला फेंक, बिस्किट रेस, महिलाओं के लिए कलसी रेस समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर ग्रामीणों का मनोरंजन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी ब्वायज क्लब पाथरगोड़ा के सिदो हांसदा, मोहन चंद्र मुर्मू, सेराल मुर्मु, सन्नी हांसदा, लुगू मार्डी, सुना राम हांसदा, जूली राम सोरेन, मनिद्र मार्डी, अंतु हांसदा, धनंजय मार्डी, सोबेन हांसदा आदि उपस्थित थे।

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी प्रतीक्षा इलेवन : बराज कालोनी स्वर्णरेखा क्लब की ओर से आायोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। इस टूर्नामेंट में घाटशिला प्रतीक्षा इलेवन टीम विजेता बनी। क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच घाटशिला प्रतीक्षा इलेवन बनाम धालभूमगढ़ इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच में घाटशिला प्रतीक्षा इलेवन ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कुणाल महतो व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री हराधन सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कुणाल वरण महतो ने टूर्नामेंट के विजेता टीम को 12 हजार नकद व ट्राफी भेंट किया। वहीं उपविजेता टीम को आठ हजार रुपये नकद व ट्राफी दिया। साथ ही क्लब की ओर से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया। मौके पर गालूडीह मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा, गोपाल पटनायक, विमल अग्रवाल, महिला नेता श्रुति देवगम, सोनी देवी, अर्जुन देवगम, विदेश मुखर्जी, अजय अग्रवाल, मोचीराम गिरी, सपन सिंह आदि उपस्थित थे। बाघाशोल को हरा बंगाल की पुरुलिया टीम बनी विजेता : गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरिया प्रखंड के रुपुकोचा गांव मे मार्शल स्पोटर््स क्लब के तत्वावधान मे दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुकाबले में बाघाशोल की टीम को हराकर बंगाल के पुरुलिया टीम ने बाजी मारी। बंगाल के टीम को पुरस्कार स्वरूप छह हजार तथा उपविजेता को चार हजार रुपये नकद प्रदान किए गए। तीसरे स्थान पर काकदोहा टीम को दो व चौथे स्थान पर बाकुलचंदा की टीम को भी दो हजार रुपये नकद प्रदान किए गए। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भगत बास्के, उदय मुर्मू, ग्राम प्रधान कालिकृष्ण बास्के, करण हांसदा, कुंवर बास्के समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। अंडर-16 चैलेंज कप पर एसएससीए चक्रधरपुर का कब्जा : राखा कॉपर क्रिकेट ग्राउंड मे रेमंड क्रिकेट अकादमी के अंडर-16 चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसएससीए चक्रधरपूर एवं सीएजे क्रिकेट अकादमी जमशेदपुर के बीच खेला गया। इसमें एसएससीए चक्रधरपूर की टीम ने सीएजे जमशेदपुर टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह प्रमुख ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच डेविड सागर मुंडा, मैन ऑफ द सीरीज अर्चित अगस्टीन, बेस्ट बॉलर अर्चित अगस्टीन, बेस्ट बैटसमैन अनुभव प्रतीक, बेस्ट विकेट कीपर जामिनी रंजन एवं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार तंसिक पाल को प्रदान किया गया। वालीबॉल टूर्नामेंट में आरएस- 9 सोनारी की टीम बनी विजेता : अहमदिया स्पोटर््स क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुसाबनी नंबर दो उमरिया लाइन में एक दिवसीय मसरूर चैलेंजर कप वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में अहमदिया स्पोटर््स क्लब, कटीन स्पोटर््स क्लब, आरएस-9 सोनारी, नव 6 सुरदा, रौलीन मुसाबनी, स्पार्क घाटशिला व अमाजान क्लब नरवा की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर प्रशांत हेंब्रम उपस्थित थे। इस अवसर पर बीडीओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बीडीओ सीमा कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अहमदिया मुस्लिम जमात के शेख फारुख अहमद व शेख ताहिर अहमद ने कहा की अहमदिया मुस्लिम जमात ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा करती रही है।

इस वालीबॉल टूर्नामेंट में आरएस-9 सोनारी की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 12 हजार रुपये नकद प्रदान किया गया। उपविजेता टीम अहमदिया स्पोटर््स क्लब को सात हजार रुपये नकद प्रदान किया गया। मौके पर शेख फारुख अहमद, शेख ताहिर अहमद, उमर अहमद, नौशाद अहमद, विशाल, खुर्शीद, ताहिर, रिकू, राहुल, सद्दाम, अबरार, यासीन, अनीस समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी