जागा प्रशासन, सबरों का बनेगा आवास व आधार कार्ड

रावताड़ा पंचायत के गुड़गाईकोचा के टोला कुबेरघुटू में रवि सबर की दयनीय स्थिति का समाचार दैनिक जागरण में छपते ही रावताड़ा पंचायत की कार्यकारिणी समिति एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरी टीम के साथ रावताड़ा पहुंचे। रावताड़ा पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया रायमनी मांडी की अध्यक्षता में क्षेत्र के रावताड़ा बासाझोर पलाशबनी निश्चितपुर गुड़गाईकोचा दुधपुसी गांव के सबर परिवार को रावताडा पंचायत भवन बुलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:30 AM (IST)
जागा प्रशासन, सबरों का बनेगा आवास व आधार कार्ड
जागा प्रशासन, सबरों का बनेगा आवास व आधार कार्ड

संसू, धालभूमगढ़ : रावताड़ा पंचायत के गुड़गाईकोचा के टोला कुबेरघुटू में रवि सबर की दयनीय स्थिति का समाचार दैनिक जागरण में छपते ही रावताड़ा पंचायत की कार्यकारिणी समिति एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरी टीम के साथ रावताड़ा पहुंचे। रावताड़ा पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया रायमनी मांडी की अध्यक्षता में क्षेत्र के रावताड़ा, बासाझोर, पलाशबनी, निश्चितपुर, गुड़गाईकोचा, दुधपुसी गांव के सबर परिवार को रावताडा पंचायत भवन बुलाया गया। सबर परिवारों के साथ मुखिया, पंचायत सचिव सुखदेव नायक, मुखिया पति दिलीप मांडी, स्वयंसेवक सपन कुमार कंसारी ने बैठक की एवं समस्याओं को सूचीबद्ध किया। मुखिया रायमणि ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर पंचायत के आदिम जनजाति के विभिन्न समस्याओं के संबंध में विशेष आमसभा किया गया। आम सभा में वैसे सबर परिवारों के सदस्यों का नाम पारित किया गया जो पेंशन, आवास, आधार, बैंक पासबुक, राशन कार्ड इत्यादि से वंचित है। आमसभा में खड़िया एवं सबर एक ही जाति का सदस्य जो आदिम जनजाति के अंदर आते है इसे भी पारित किया गया। आवास से वंचित 31 लोगों का नाम सूचीबद्ध किया गया। इसके अलावा पेंशन से वंचित 22, आधार कार्ड से वंचित 9 सबरों को सूचीबद्ध किया गया। मुखिया ने कहा कि गुड़गाईकोचा के रवि सबर के परिवार को तिरपाल एवं चावल भेजवा दिया जाएगा। बीडीओ ने भी जानी सबरों की हकीकत, योजनाओं का लाभ तत्काल देने का निर्देश : प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी, बीपीओ राखाल चंद्र पाल, प्रखंड समनवयक सजल खां, रेशमा कुमारी भी रावताड़ा पंचायत भवन पहुंचे और मुखिया से सबरों की जानकारी ली। बीडीओ ने टीम के साथ सबरों के पास जाकर स्थिति का अवलोकन किया तथा भरोसा दिलाया कि सभी सबरों को आवास दिलाया जाएगा। मुखिया को निर्देश दिया कि 22 को एक ग्रामसभा करें और ग्रामसभा में खड़िया ही सबर का प्रस्ताव का पारित करें। इसके अलावा धोती-साड़ी योजना के लाभ से सबर वंचित हो रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा। सभी परिवार को आवास मिलेगा। सबर परिवार कभी इधर कभी उधर रहते हैं इस कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। आने वाले दिनों में रावताड़ा पंचायत भवन में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड बनाया जाएगा। रावताड़ा के सबरों को अक्टूबर माह का खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत सबरों ने मुखिया रायमणि मांडी ने किया। बीडीओ ने आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डाकिया योजना का लाभ उन्हें अविलंब पहुंचाया जाए।

chat bot
आपका साथी