आपदा के दौरान अफवाह से बचें, एक-दूसरे की मदद करें Jamshedpur News

पटना स्थित नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) की नौवीं बटालियन शहर में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दे रही है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 10:41 PM (IST)
आपदा के दौरान अफवाह से बचें, एक-दूसरे की मदद करें Jamshedpur News
आपदा के दौरान अफवाह से बचें, एक-दूसरे की मदद करें Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पटना स्थित नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) की नौवीं बटालियन शहर में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दे रही है। 17 फरवरी से शुरू प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ, जिसमें टाटा स्टील के अधिकारियों को आपात स्थिति में आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए।  बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब में हुई इमरजेंसी रेस्पांस ट्रेनिंग में टाटा स्टील लिमिटेड के विभिन्न विभागों (सेफ्टी, सिक्यूरिटी, मेडिकल, ऑपेरशन व फायर सर्विसेज) में कार्यरत अधिकारियों ने भाग लिया।

एनडीआरएफ  की प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व उपकमांडेंट अभिषेक कुमार राय ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ  द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड के प्रतिभागी अधिकारियों को जीवन रक्षक तकनीक, खोज व बचाव तकनीक, प्रथम चिकित्सा उपचार, इंसिडेंट रेस्पांस सिस्टम, रासायनिक आपदा रेस्पांस मेकेनिच्म, भूकंप सुरक्षा आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौवीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हम सभी को सदैव तैयार रहना चाहिए। आपदा को रोका नहीं जा सकता, लेकिन यदि हम आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेंगे तो उससे होने वाले जानमाल के नुकसान को रोक सकते हैं।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए जागरूकता, आपदा पूर्व तैयारी, प्रशिक्षण एवं नियमित मॉक ड्रिल बेहद जरूरी है। किसी भी आपदा में घबराएं नहीं, बल्कि धैर्यपूर्वक एवं सूझबूझ से काम करें। आपदा में एक-दूसरे की मदद करने का प्रयास करना चाहिए। अफवाह से बचना चाहिए। उन्होंने टाटा स्टील के सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विशेष रुचि के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भरपूर सराहना की।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के अलावा टाटा स्टील लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (आयरन मेकिंग) उत्तम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्यूफैक्चङ्क्षरग) सुधांशु पाठक, चीफ (सिक्यूरिटी व ब्रांड प्रोटेक्शन) गोपाल प्रसाद चौधरी समेम अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी