धतकीडीह मेडिकल बस्ती में खौफ का माहौल, अब तक सौ से अधिक मिले कोरोना पॉजिटिव Jamshedpur News

Covid 19. धतकीडीह स्थित हरिजन व मेडिकल बस्ती में खौफ का माहौल है। यह क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:49 PM (IST)
धतकीडीह मेडिकल बस्ती में खौफ का माहौल, अब तक सौ से अधिक मिले कोरोना पॉजिटिव Jamshedpur News
धतकीडीह मेडिकल बस्ती में खौफ का माहौल, अब तक सौ से अधिक मिले कोरोना पॉजिटिव Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। धतकीडीह स्थित हरिजन व मेडिकल बस्ती में खौफ का माहौल है। मंगलवार को वहां के लोगों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।

स्थानीय लोगों का दावा है कि इस इलाके में सौ से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। बीते एक सप्ताह में लगभग 75 मरीज मिले हैं। सोमवार को भी 16 लोग पॉजिटिव मिले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के अधिकांश लोग टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में साफ-सफाई और कैंटीन में काम करते हैं। लेकिन, कोरोना की वजह से उन्हें काम से हटा दिया जा रहा है। इससे लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पीडि़त के स्वजनों ने यह भी कहा कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो उसके पूरे स्वजनों की जांच होनी चाहिए लेकिन यहां नहीं हो रहा है। जिसके कारण कोरोना इस क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है।

chat bot
आपका साथी