ATM ALERT : ऐसे में तो देश में बंद हो जाएगा एटीएम, जानिए क्या है कारण

ATM ALERT रिजर्व बैंक ने कैश आउट की शिकायत वाले एटीएम एजेंसियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। यह जुर्माना एक हजार से लेकर दस हजार तक है। एजेंसियां यह कहने लगी है कि ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है। जानिए क्या है मामला....

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:07 AM (IST)
ATM ALERT : ऐसे में तो देश में बंद हो जाएगा एटीएम, जानिए क्या है कारण
ATM ALERT : ऐसे में तो देश में बंद हो जाएगा एटीएम, जानिए क्या है कारण

जमशेदपुर। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आदेश जारी किया है कि किसी भी एटीएम में अगर दस घंटे से अधिक समय तक कैशआउट होता है तो फिर दस हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा। अब कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री आरबीआई से इस नियम की वापसी की मांग कर रहा है।

...तो दूर दराज के एटीएम हो जाएंगे बंद

कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री ने कहा कि अगर यह नियम लागू रहा तो दूर-दराज के इलाकों के एटीएम मशीनों को बंद करना होगा क्योंकि चौबीसों घंटे नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करना संभव नहीं है। जमशेदपुर में 300 से अधिक एटीएम है, जिसमें 170 एसबीआई के हैं। जमशेदपुर में एसआईएस एजेंसी एटीएम में कैश फीड करती है। 

ऑपरेटर्स को 100 करोड़ तक भरना पड़ सकता है जुर्माना

CATMI ने कहा कि मानदंडों का मतलब होगा कि 70-80% अर्ध-शहरी और ग्रामीण एटीएम और 20-30% शहरी एटीएम 10,000 रुपये के जुर्माने के लिए उत्तरदायी होंगे और ऑपरेटरों पर संभावित जुर्माना 80-100 करोड़ रुपये प्रति माह होगा। कंफेडरेशन ने कहा है कि देश में केवल दो-तीन प्रमुख नकद-पूर्ति एजेंसियां ​​हैं और वे सही समय पर छोटे शहरों और गांवों की सेवा देने में असमर्थ हैं।

इसके अलावा, कई अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 8-10 घंटे बिजली गुल रहने से कैश लोडिंग बाधित होती है। वर्तमान में, लगभग 42% ग्रामीण एटीएम सप्ताह में केवल एक बार लोड होते हैं जबकि 20% हर सप्ताह दो बार लोड होते हैं। बाकी को वैकल्पिक दिनों में नकदी से भरा जाता है।

एटीएम ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी

कंफेडरेशन का कहना है कि अगर यह नियम लागू हो जाता है तो फिर व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स मैनेजमेंट को दूर दराज के इलाकों के एटीएम को ऑपरेट करना मुश्किल हो जाएगा। “अगर लागू किया जाता है, तो मौजूदा योजना प्रतिबंधों, व्हाइट-लेबल-एटीएम ऑपरेटरों प्रबंधन सेवा प्रदाताओं को उन सभी दूर-दराज के एटीएम को बंद करने के लिए मजबूर करेगी, जिन्हें संचालित करना मुश्किल है। WLAO, जो वर्तमान में देश सुदूर इलाकों में प्रति माह 600-700 एटीएम चला रहे हैं।

CATMI ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सब्सिडी और लाभों के वितरण के लिए एटीएम की आवश्यकता है, उन्हें बंद करने का मतलब समाज के कम सेवा वाले वर्गों के लिए गंभीर असुविधा होगी और वित्तीय समावेशन को प्रभावित करेगा। इसने कहा कि बैंकों ने प्रबंधन सेवा प्रदाताओं (या एमएसपी, जो कंपनियां शुल्क के लिए बैंकों की ओर से एटीएम नेटवर्क का प्रबंधन करती हैं) के साथ कांट्रेक्चुअल पेनाल्टी क्लॉज लगाना शुरू कर दिया है।

जुर्माने की रकम अधिक

प्रस्तावों के अनुरोध में, सार्वजनिक क्षेत्र के एक बड़े बैंक ने कहा है कि 4-8 घंटे के लिए नकद नहीं होने पर 1000 रु. 24 घंटे तक कैश नहीं होने पर 2,000 रुपये और 24 घंटे से अधिक समय तक कैश नहीं रहने पर 4,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

देश में कई ऐसे एटीएम हैं जहां सिर्फ दिन भर में 80 से 90 लोग ही पैसा निकालते हैं। रिजर्व बैंक का यह जुर्माना कमाई का 25 से 30 फीसद है। इतने बड़े जुर्माने से एमएसपी/डबल्यूएलएओ मॉडल दोनों ही बंद हो जाएंगे। कुल मिलाकर, सभी WLAOs प्रति माह लगभग 90 करोड़ रुपये कमाते हैं और यह लेवी प्रति माह 25-30 करोड़ रुपये होगी।

chat bot
आपका साथी